Site icon बेसिक शिक्षा विभाग समाचार

पारस्परिक तबादले के लिए सत्यापन 22 तक


पारस्परिक तबादले के लिए सत्यापन 22 तक

प्रयागराज । बेसिक शिक्षा परिषद से संचालित परिषदीय स्कूलों में शिक्षकों के अंत: जनपदीय पारस्परिक तबादलों के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। विभाग की तरफ से इसका सत्यापन पूरा करने के बाद अंतः जनपदीय पारस्परिक तबादलों की सूची जारी होगी, जिसके बाद शिक्षक मनचाहे ब्लॉक में नई तैनाती पा सकेंगे। प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कूलों में शिक्षकों के अंतः जनपदीय पारस्परिक तबादलों के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 12 जुलाई तक पूरी हो गई।

सचिव बेसिक शिक्षा परिषद प्रताप सिंह बघेल की तरफ से जारी निर्देश के मुताविक अंत: जनपदीय पारस्परिक स्थानांतरण के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन पत्र के सत्यापन की प्रक्रिया जनपद स्तरीय गठित समिति के माध्यम से किया जाना है। इस समिति में डायट प्राचार्य की अध्यक्षता में डीआईओएस और वित्त एवं लेखाधिकारी बेसिक शिक्षा सदस्य होंगे और बीएसए सदस्य सचिव होंगे। शिक्षकों के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन में दर्ज सूचनाओं की समिति मिलान करते हुए सत्यापन की कार्रवाई पूरी करेगी।


Exit mobile version