परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक/शिक्षिका के अन्तर्जनपदीय एवं अन्तः जनपदीय पारस्परिक स्थानान्तरण के सम्बन्ध में।


समस्त जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी,
उत्तर प्रदेश!

शैक्षिक सत्र 2024-25 में बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन संचालित विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक/शिक्षिका के अन्तर्जनपदीय एवं अन्तः जनपदीय पारस्परिक स्थानान्तरण के सम्बन्ध में।
महोदय,
कृपया उपर्युक्त विषयक परिषद के पत्र संख्या-बे0शि0प0/2024-2103/2025-26, दिनांक 03.05.2025 एवं पत्र संख्या-बे0शि0प0/2104-2183/2025-26, दिनांक 03.05.2025 का सन्दर्भ ग्रहण करने का कष्ट करें, जिसके द्वारा अन्तर्जनपदीय एवं अन्तः जनपदीय पारस्परिक स्थानान्तरण के सम्बन्ध में अग्रेतर कार्यवाही हेतु आवश्यक दिशानिर्देश दिये गये है।
उपर्युक्त पत्रों के माध्यम से दिनांक 13.05.2025 तक रजिस्ट्रेशन पत्रों के ऑनलाइन सत्यापन की कार्यवाही किया जाना निर्धारित किय गया है, जिसके क्रम में सम्प्रति अन्तर्जनपदीय पारस्परिक स्थानान्तरण में 31015 के सापेक्ष मात्र 1913 तथा अन्तः जनपदीय पारस्परिक स्थानान्तरण में 39859 के सापेक्ष मात्र 2009 रजिस्ट्रेशन पत्र ही सत्यापित किये गये है। उक्त स्थिति अत्यन्त दयनीय है। स्पष्ट है कि आप द्वारा कार्यों में शिथिलता बरती जा रही है।
सूच्य है कि पूर्व में आप द्वारा किये गये अनुरोध के क्रम में कई बार समयावधि बढ़ाई जा चुकी है तथा शासनादेश में निहित प्राविधानों के आलोक में ग्रीष्मावकाश में कार्यमुक्ति एवं कार्यभार ग्रहण कराये जाने की कार्यवाही भी की जानी है।
अतः आपको सचेत करते हुए निर्देशित किया जाता है अन्तर्जनपदीय एवं अन्तः जनपदीय पारस्परिक स्थानान्तरण के सम्बन्ध में जारी की गयी समय सारिणी के अनुसार निर्धारित समयावधि में समस्त कार्यवाही पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। समयावधि बढ़ाया जाना किसी भी दशा में सम्भव नही होगा।
भवदीय,
सचिव,
उ0प्र0, बेसिक शिक्षा परिषद,
प्रयागराज।


Exit mobile version