बेसिक शिक्षा व माध्यमिक शिक्षा विभाग

म्यूच्यूअल ट्रांसफर स्पेशल


म्यूच्यूअल ट्रांसफर स्पेशल

👉 अंतर्जनपदीय सामान्य ट्रांसफर या अंतर्जनपदीय म्यूच्यूअल ट्रांसफर लेने पर चयन वेतनमान पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता अर्थात 10 वर्ष एक ही पद पर संतोषजनक सेवा पूर्ण होते ही चयन वेतनमान का लाभ मिलेगा।

👉 म्यूच्यूअल ट्रांसफर के लिए केवल ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना ही पर्याप्त नहीं है। जब OTP शेयरिंग के लिए वेबसाइट खुलेगी तब जब तक आप OTP का आदान प्रदान अपने म्यूच्यूअल से नहीं करेंगे तब तक यह प्रक्रिया पूर्ण नहीं होगी।
एक बार OTP शेयर हो गयी तो आपको म्यूच्यूअल ट्रांसफर अनिवार्य रूप से लेना ही होगा।

👉 यदि आपने म्यूच्यूअल ट्रांसफर के लिए जिले के अंदर और जिले से बाहर दोनों में रजिस्ट्रेशन किया है तो ध्यान दें OTP किसी एक ही प्रक्रिया में शेयर कीजियेगा।

👉 यदि आप ARP पद पर रहते हुए म्यूच्यूअल ट्रांसफर ले रहे हैं तो कार्यमुक्ति के समय आपको ARP पद छोड़ना होगा।

नोट- OTP शेयरिंग👇
जिले से बाहर- 14 मई से
जिले के अंदर-25 मई से


Related Articles

Leave a Reply

Back to top button