स्थानान्तरण (Transfer)

स्थानांतरण के लिए आवेदन में ओटीपी का अड़ंगा, अंतिम दिन आवेदन करने के लिए दिनभर जूझते रहे शिक्षक


स्थानांतरण के लिए आवेदन में ओटीपी का अड़ंगा, अंतिम दिन आवेदन करने के लिए दिनभर जूझते रहे शिक्षक

सीतापुर। बेसिक शिक्षा विभाग में शिक्षकों के अंतर जनपदीय स्थानांतरण में वन टाइम पासवर्ड (ओटीपी) अड़ंगा लगा रहा है। शुक्रवार को आवेदन का आखिरी दिन होने के कारण शिक्षक ओटीपी के लिए दिनभर जूझते परेशान रहे। इस तकनीकी दिक्कत के कारण काफी शिक्षक आवेदन करने से वंचित भी रह गए।
वर्तमान में अंतर जनपदीय स्थानांतरण व जनपद में पारस्परिक स्थानांतरण की प्रक्रिया चल रही है। शिक्षकों को आखिरी दिन शुक्रवार तक आवेदन करने का मौका दिया गया था। इसके लिए शिक्षक सुबह से ही आवेदन करने के लिए जूझते रहे। शिक्षकों ने बताया कि ओटीपी नहीं आ रहा है। कई बार प्रयास कर चुका है। इससे आवेदन नहीं हो पा रहा है। शिक्षक उदित ने बताया कि यह समस्या बृहस्पतिवार को भी बनी हुईथी। कई बार प्रयास किया तो रात के समय आवेदन हो सका था। शिक्षकों ने कहा जब तकनीकी समस्या आ रही है तो सरकार को संज्ञान में लेकर आवेदन की तिथि और बढ़ा देनी चाहिए। अगर समय नहीं बढ़ा तो तमाम शिक्षक आवेदन करने से वंचित हो जाएंगे।

चार हजार ने किए आवेदनः

विभागीय अधिकारियों के अनुसार जिले में पारस्परिक स्थानांतरण के लिए करीब चार हजार शिक्षकों ने आवेदन किए हैं। यह डाटा एक दिन पहले बृहस्पतिवार का है। उम्मीद है कि आवेदनों की संख्या और बढ़ेंगी। बीएसए अखिलेश प्रताप सिंह ने बताया कि स्थानांतरण के लिए आवेदन करने को अभी तक दो मई तक का समय दिया गया है। शासन स्तर से आवेदन की तय समयावधि बढ़ाने के संबंध में अभी कोई सूचना नहीं आई है। (


Related Articles

Leave a Reply

Back to top button