परिषदीय शिक्षकों के तबादले में विकल्प चुनने का भी मौका
लखनऊ । पारम्परिक तबादले में इस बार सरकार अपने विकल्प ( साथी को चुनने का मौका भी तबादले के पोर्टल पर देगी । पारम्परिक तबादले के दो चरण होंगे । प्राइमरी व जूनियर हाईस्कूल के शिक्षकों के तबादले की तैयारियों को बेसिक शिक्षा विभाग अंतिम रूप दे रहा है ।
महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद ने एनआईसी को निर्देश दिया है कि इस बार पारम्परिक तबादले में पहले चरण में शिक्षक अपने युग्म यानी साथी की खोज करेगा । पिछले बार दो अध्यापकों को अपने युग्म की खोज अपने स्तर से सोशल मीडिया या अन्य माध्यमों से करनी पड़ी थी लेकिन इस बार सरकार ये सुविधा अपने पोर्टल पर देगी ।
शिक्षकों के ट्रांसफर से सम्बंधित खबरों एवं अपना म्यूच्यूअल साथी शिक्षक Search करने के लिए Teacher’s Mutual Transfer Group से अवश्य जुड़े।https://chat.whatsapp.com/FmD1BcAnPweLWd3A0DtC9M