पारस्परिक स्थानांतरण: कार्यमुक्त करने को शिक्षकों की गुहार

प्रयागराज अंतरजनपदीय पारस्परिक स्थानांतरण में जल्द कार्यमुक्त करने की मांग को लेकर परिषदीय शिक्षकों ने बुधवार को शिक्षा निदेशालय में बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव सुरेन्द्र कुमार तिवारी को ज्ञापन सौंपा। शिक्षकों का कहना है कि अंतरजनपदीय पारस्परिक स्थानांतरण नीति पर कोर्ट के आदेश की अनदेखी की जा रही है। सामान्य स्थानांतरण प्रक्रिया संपन्न होने के बावजूद पारस्परिक (म्यूचुअल) स्थानांतरण में पेयरिंग कर चुके शिक्षकों को अब तक कार्यमुक्त नहीं किया जा सका है। आवेदन के एक साल होने जा रहे हैं लेकिन अभी तक यह प्रक्रिया पूर्ण नहीं हो पाई है।

कार्यमुक्त करने की मांग को लेकर विभिन्न जिलों से पहुंचे के प्रतिनिधिमंडल से वार्ता में सचिव सुरेंद्र तिवारी ने कहा कि अभी आचार संहिता लगी हुई है। चार जून को आचार संहिता समाप्त होने के बाद इस प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाएगा। उन्होंने आश्वस्त किया कि इसी ग्रीष्मावकाश में यह प्रक्रिया 18 जून से पहले ही पूर्ण हो जाएगी। ज्ञापन देने वालों में सुल्तानपुर के निर्भय सिंह, विद्योत्तमा, आरती केसरी, सुमन मिश्रा, श्रुति सागर, दिलीप वर्मा, विनोद वर्मा, भीमसेन, अनुराग तिवारी, आशुतोष तिवारी व पीयूष सिंह आदि शामिल रहे।


Leave a Reply