बेसिक शिक्षा व माध्यमिक शिक्षा विभागस्थानान्तरण (Transfer)
लंबा हो रहा बेसिक शिक्षकों के म्यूच्यूअल तबादलों का इंतजार,बढ़ रही तारीख पर तारीख

लंबा हो रहा बेसिक शिक्षकों के म्यूच्यूअल तबादलों का इंतजार,बढ़ रही तारीख पर तारीख, डेढ़ महीने में आवेदनों का सत्यापन नहीं कर पाए BSA…..
शिक्षकों से अपेक्षा तो अधिकारियों से क्यों नहीं?
प्राथमिक शिक्षक संघ लखनऊ के निर्भय सिंह कहते हैं कि साल में दो बार तबादलों का प्रावधान है लेकिन एक बार प्रक्रिया पूरी होने में ही साल भर से ज्यादा बीत जाता है। शिक्षकों की ओर से एक बार भी तारीख बढ़ाने की मांग नहीं की गई है। फिर अधिकारी समय पर क्यों नहीं तबादले पूरे कर पाते, यह समझ से परे है।
“सोमवार से पेयर बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। एनआईसी ने तैयारी कर ली है। कुछ जिलों में सत्यापन नहीं हुआ था। वह भी अब पूरा हो गया है।”-कंचन वर्मा,
महानिदेशक-स्कूल शिक्षा