3 से 6 वर्ष तक के बच्चों को दिया जाएगा प्रतिदिन 400 कैलोरी युक्त पौष्टिक स्वल्पाहार
अभियान के पायलट प्रोजेक्ट की कार्ययोजना तैयार
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश से बाल कुपोषण को जड़ से समाप्त करने के लिए सभी 8 आकांक्षात्मक जिलों में मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान संचालित करने का निर्देश दिया है। इसके पायलट प्रोजेक्ट के लिए विस्तृत कार्ययोजना तैयार की जा चुकी है, जिसके तहत आकांक्षात्मक जिलों के करीब 11 लाख बच्चों को पौष्टिक स्वल्पाहार उपलब्ध कराने के लिए 254 करोड़ रुपये का बजट प्रस्तावित किया गया है।
बता दें कि अभियान के तहत आकांक्षात्मक जिलों में 3 से 6 वर्ष की आयु के बच्चों को प्रतिदिन 400 कैलोरी और 15 से 20 ग्राम प्रोटीन युक्त स्वल्पाहार उपलब्ध कराया जाएगा। इस योजना के लिए इन जिलों के 11,13,783 बच्चे चिह्नित किये गये हैं, जिनके स्वल्पाहार के लिए प्रतिदिन 44 रुपये प्रति बच्चे का खर्च आएगा। अभियान के अंतर्गत बच्चों को फ्लेवर्ड मिल्क, मिलेट चिक्की न्यूट्रीबार, एक केला या मौसमी फल और अन्य पौष्टिक खाद्य पदार्थ प्रदान किए जाएंगे।
विशेष रूप से मिलेट चिक्की न्यूट्रीबार ने वाराणसी में किए गए प्रारंभिक प्रयोग में सकारात्मक परिणाम दिखाए हैं। आंगनबाड़ी के बच्चों में मिलेट न्युट्रीबार वितरण से एनीमिया, स्टंटिंग और अंडरवेट की समस्या में कमी दर्ज की गई। न्यूट्रीबार स्वादिष्ट होने की वजह से केंद्रों में बच्चों की उपस्थिति में वृद्धि भी दर्ज की गई है।
अभियान के तहत टेक होम राशन के माध्यम से बच्चों को नियमित रूप से पौष्टिक स्वल्पाहार वितरित किया जाएगा। साथ ही विशेषज्ञों की टीम समय-समय पर उनके स्वास्थ्य की निगरानी भी करेगी, ताकि अभियान के प्रभाव का आकलन भी समयबद्ध तरीके से किया जा सके।