Site icon बेसिक शिक्षा विभाग समाचार

शिक्षकों से जुड़े 200 से अधिक मामले 15 दिन में निपटाएं जाएंगे


शिक्षकों से जुड़े 200 से अधिक मामले 15 दिन में निपटाएं जाएंगे

लखनऊ: माध्यमिक शिक्षक संघ ने पुरानी पेंशन, तदर्थ शिक्षकों के विनियमतिकरण समेत 16 मांगों को लेकर शिक्षा भवन पर प्रदर्शन किया। पुरानी पेंशन बहाली, वित्तविहीन विद्यालयों के शिक्षकों को समान कार्य, समान वेतन और सेवा शर्ते, शिक्षकों को निःशुल्क चिकित्सा सुविधा, तदर्थ शिक्षको का विनियमितीकरण एवं वेतन भुगतान आदि 16 सूत्रीय मांगों का मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन संयुक्त शिक्षा निदेशक प्रदीप कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार को दिया। प्रदेशिक उपाध्यक्ष डॉ. आरपी मिश्र ने बताया कि ज्ञापन के बाद संयुक्त शिक्षा निदेशक ने कहा कि कार्यालय में लम्बित 200 से अधिक अवशेष प्रकरणों का निस्तारण आगामी 15 दिनों में कर दिया जाएगा।

आश्वस्त किया कि जिला विद्यालय निरीक्षक स्तर पर लम्बित अन्य प्रकरणों का निस्तारण भी करा दिया जाएगा। जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार ने कहा कि एनपीएस शिक्षकों के लेजर अपडेट कराकर उसमें बकाया अवशेष धनराशि जमा कराई जाए। उन्होने कहा अवशेष प्रकरण न भेजने वाले 11 विद्यालयों के प्रधानाचार्यां एवं सम्बन्धित लिपिक का वेतन रोका गया है। अवशेष प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण होगा। डा आरपी मिश्र ने कहा कि शिक्षा भवन के कार्यालयों में विगत कई वर्षो से अवशेष, पदोन्नति, चयन वेतनमान आदि के प्रकरण दीर्घ काल से लम्बित है। अगर प्रकरणों का समयबद्ध निस्तारण नहीं किया गया तो जिला संगठन आदोलनात्मक कदम उठाने के लिए बाध्य होगा। धरना प्रदर्शन में जिलाध्यक्ष अनिल शर्मा, महामंत्री नरेन्द्र कुमार वर्मा, प्रदेशीय मंत्री डा आरके त्रिवेदी, जिलामंत्री महेश चन्द्र, कोषाध्यक्ष विश्वजीत सिंह, आय-व्यय निरीक्षक आलोक पाठक, मण्डलीय अध्यक्ष तुलसी राम मिश्र, सदस्य राज्य कार्यकारिणी डा मीता श्रीवास्तव, सलाहकार मंडल के सदस्य चन्द्र प्रकाश शुक्ल, संयोजक संघर्ष समिति इनायत उल्लाह खां, संयोजक संरक्षक समिति डीपी श्रीवास्तव समेत बड़ी संख्या में शिक्षक- शिक्षिकाएं मौजूद रहे।


Exit mobile version