Uncategorized

16 लाख से अधिक छात्रों को मिलेगी फीस भरपाई-वजीफा


16 लाख से अधिक छात्रों को मिलेगी फीस भरपाई-वजीफा:-

लखनऊ:- चालू शैक्षिक सत्र में एक बार पिछले सत्र के मुकाबले करीब 16 लाख अधिक छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति और फीस भरपाई की सुविधा मिलेगी। पिछले शैक्षिक सत्र में महामारी संकट के चलते 39 लाख छात्र-छात्राओं को ही छात्रवृत्ति और फीस भरपाई की सुविधा मिल पाई थी। इसमें अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, सामान्य वर्ग के गरीब ,ओबीसी और अल्पसंख्यक छात्र-छात्राएं शामिल हैं

समाज कल्याण विभाग के संयुक्त निदेशक पीके त्रिपाठी ने बताया कि यह पहला शैक्षिक सत्र होगा जब कक्षा-11, 12 और ऊपर की कक्षाओं के छात्र-छात्राओं को दो चरणों में छात्रवृत्ति फीस भरपाई राशि बैंक खाते में हस्तांतरित की जाएगी। कक्षा-9, 10 के छात्र छात्राओं को सरकार की ओर से ही छात्रवृत्ति दी जाएगी। पहले चरण में 40% राशि राज्यांश के रूप में समाज कल्याण अल्पसंख्यक कल्याण और अन्य पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग से मिलेगी। दूसरे चरण में 60% राशि केन्द्रांश के रूप में खातों में हस्तांतरित की जाएगी ।

40 लाख विद्यार्थियों को 27 दिसंबर तक मिलेगी रकम:-

संयुक्त निदेशक ने बताया कि पहले ऑनलाइन आवेदन करने वाले 15 लाख छात्र-छात्राओं के ब्योरे का सत्यापन हो रहा है। यह काम 25 नवंबर तक चलेगा। 30 नवंबर से इनके बैंक खाते में राशि भेजी जाएगी। इसके बाद 29 नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन करने वाले छात्र-छात्राओं को 27 दिसंबर 2021 तक दी जाएगी। इसमें करीब 40 लाख छात्र-छात्राएं पात्र होंगे। इस तरह इस सत्र में 55 लाख छात्र छात्राओं को छात्रवृत्ति फीस भरपाई की राशि दी जाएगी।


Related Articles

Leave a Reply

Back to top button