बेसिक शिक्षा के स्कूलों पर कंट्रोल रूम से होगी मॉनिटरिंग
लखनऊ:- बेसिक शिक्षा के सरकारी स्कूलों के डिजिटलीकरण के लिए सरकार नई योजना शुरू करेगी। ‘यूपी नॉलेज बेस्ड रिसपांस टू स्कूलिंग एंड टीचिंग योजना के तहत 10 करोड़ रुपये का बजट रखा गया है। इसके तहत स्कूलों में स्मार्ट क्लास व कम्प्यूटर प्रयोगशालाएं बनेंगी। कप्यूटराज्ड कंट्रोल रूम बनेगा और यहां से सभी स्कूलों के पठन पाठन और कार्यप्रणाली पर नजर रखी जाएगी।
इसके अलावा एमडीएम में लगे रसोइयों के साड़ी-पैंट शर्ट व ग्लब्स आदि के लिए 10 करोड़ भी पहली बार दिए गए हैं। इसके साथ ही हर ब्लॉक में एक अभ्युदय कम्पोजिट स्कूल को मॉडल के रूप में विकसित किए जाने के लिए नाबार्ड से मदद ली जाएगी। इसके लिए टोकन स्वरूप एक लाख् रुपये की व्यवस्था की गई है।