Site icon बेसिक शिक्षा विभाग समाचार

यूनीफार्म पहने छात्र की फोटो अपलोड होने पर ही मिलेगा फिर से धन


फर्रुखाबाद:- परिषदीय विद्यालय के छात्रों के अभिभावकों को नए शैक्षिक सत्र में यूनीफार्म खरीदने के लिए तभी धनराशि मिलेगी, जब पूर्व में दिए गए धन से खरीदी गई यूनीफार्म पहने छात्र की पूरी फोटो मोबाइल एप पर अपलोड की जाएगी। इस संबंध में प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा विभाग ने आदेश जारी कर दिया है।

शैक्षिक सत्र 2021-22 में परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्रों को यूनीफार्म, जूता-मोजा, स्वेटर, स्कूल बैग खरीदने के लिए अभिभावकों के खातों में डीबीटी से 1100-1100 रुपये भेजे गए थे। कई अभिभावकों ने छात्रों की यूनीफार्म नहीं खरीदी।अब ऐसे बच्चों को नई यूनीफार्म मिलना मुशिकल होगा। इस संबंध में प्रमुख सचिव के आदेश मुताबिक नए शैक्षिक में यूूनीफार्म की धनराशि डीबीटी के माध्यम से छात्रों के अभिभावकों के खातों में धनराशि भेजी जाएगी। नए नामांकित छात्रों का डाटा प्रेरणा पोर्टल पर 20 मार्च तक शत प्रतिशत अपलोड करा दिया जाए।पोर्टल पर पूर्व से पंजीकृत छात्र-छात्राओं को नए सत्र में नवीनीकृत किया जाए। जिन छात्रों के आधार कार्ड बीएसए लालजी यादव ने बताया कि अभी उनको आदेश नहीं मिला है।


Exit mobile version