Uncategorized

एरियर के नाम धन लेते वित्त लेखा विभाग के कर्मी का वीडियो वायरल, कर्मचारी के खिलाफ होगी कार्रवाई : बीएसए


पीलीभीत: एरियर निकलवाने के नाम पर बेसिक शिक्षा के वित्त एवं लेखा विभाग के एक कर्मचारी का रुपये लेते वीडियो वायरल हुआ है। यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन (यूटा) बरेली के मंडल कोर्डिनेटर ने डीएम को पत्र भेजकर भ्रष्टाचार के मामले में कार्रवाई का आग्रह किया है। साथ ही फंड और एरियर भुगतान सुविधाजनक तौर पर दिलाने की मांग की।बीएसए कार्यालय परिसर में ही प्रथम तल पर बना बेसिक शिक्षा के वित्त एवं लेखाधिकारी कार्यालय सुर्खियों में है। बीते दिनों शिक्षकों पर मुकदमा आदि के घटनाक्रम चर्चा में रहे ही हैं। वित्त एवं लेखाधिकारी का अन्यत्र तबादला होने के बाद माध्यमिक शिक्षा के वित्त एवं लेखाधिकारी अब कामकाम देख रहे हैं। अब ताजा मामला सामने आया है। अमरिया ब्लाक के प्रावि मुगलाखेड़ा में प्रधानाध्यापक का स्वर्गवास तीन वर्ष पहले हो गया था। पर उनके फंड की धनराशि का भुगतान अब तक नहीं हुआ। जबकि वित्त एवं लेखाधिकारी कार्यालय से लगातार परिजन संपर्क करते रहे। उच्च प्रावि तिरकुनिया में चतुर्थ श्रेणी कर्मी हरपाल सिंह का आठ महीने का अवशेष एरियर का भुगतान नहीं हुआ है। एरियर समेत अन्य फंड निकलवाने के नाम पर वित्त एवं लेखाधिकारी कार्यालय के एक कर्मचारी का रुपये लेते हुए वीडियो वायरल हुआ है। इसमें रुपये कम और अधिक होने की चर्चा हो रही है। प्रकरण में यूटा के मंडल कोर्डिनेटर ने पहले खुद ही भुगतान करने की गुहार लगाई थी। इसके बाद यूटा के मंडल कोर्डिनेटर भानु प्रताप सिंह ने डीएम को पत्र देकर काम के बदले पैसे मांगने वाले कर्मी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पत्र में आरोप लगाया है कि काम होने के बदले कर्मी ने सात हजार रुपये मांगे। धनराशि देने में असमर्थता व्यक्त करने पर काम करने से मना कर दिया गया। पर बाद में छह हजार रुपये पर मामला बन गया और इसका वीडियो वायरल हो गया है।

कर्मचारी के खिलाफ होगी कार्रवाई : बीएसए

काम के बदले धनराशि लेने का वायरल वीडियो प्राप्त हुआ है। वित्त एवं लेखा विभाग के कर्मी पर एक्शन होगा। अभी मैं बाहर हूं। आने पर कड़ी कार्रवाई होगी। -चंद्रकेश सिंह, बीएसए


Related Articles

Leave a Reply

Back to top button