मोबाइल फोन सेवा के लिए करना पड़ेगा ज्यादा खर्च
नई दिल्ली:- ग्राहकों को जल्द ही मोबाइल फोन के टैरिफ के रूप ज्यादा भुगतान करना होगा । एयरटेल के सीईओ विट्टल गोपाल ने कहा कि देश में मोबाइल फोन सेवा का शुल्क काफी कम है इसे ऊपर ले जाने की जरूरत है ।
इससे पहले वोडाफोन आइडिया के सीईओ रविंदर टक्कर ने कहा था कि 4 जी की तुलना में 5 जी की कीमतें ज्यादा होंगी और ग्राहकों को ज्यादा पैसा चुकाना होगा । उन्होंने का कि हाल में स्पेक्ट्रम की नीलामी में कंपनियों ने काफी पैसे लगाए हैं।
एयरटेल के सीईओ ने कहा कि 2024 तक पूरे देश में 5 जी की सेवा चालू हो जाएगी । जबकि कुछ सर्कल में इसी महीने के अंत तक यह चालू हो जाएगी । रिलायंस जियो भी इसी महीने में देश के कुछ हिस्सों में 5 जी की सेवा को चालू करने की योजना बना रही है ।