ख़बरों की ख़बर

क्लास में मोबाइल चलाया तो शिक्षक के साथ नपेंगे प्रधानाचार्य


क्लास में मोबाइल चलाया तो शिक्षक के साथ नपेंगे प्रधानाचार्य

बागपत डीआइओएस ने निरीक्षण के दौरान कक्षा में मोबाइल चलाते हुए शिक्षकों के मिलने पर शिक्षक के साथ ही प्रधानाचार्य के खिलाफ कार्रवाई करने की चेतावनी दी है ।

बुधवार को डीआइओएस रवींद्र सिंह ने राजकीय और अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालयों प्रधानाचार्यों के साथ विभिन्न बिंदुओं पर वर्चुअल बैठक की डीआइओएस ने निर्देशित किया कि स्टाफ के वेतन बिल समय से तैयार कर कार्यालय में उपलब्ध कराएं जिससे समय से वेतन का भुगतान हो सके । अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालयों में लिपिकों के पद पर भर्ती के लिए आवश्यक कार्रवाई करेंगे । एनपीएस के संबंध में मांगी गई सूचना जल्द देंगे । कक्षा में पठन पाठन के समय शिक्षक मोबाइल फोन का प्रयोग नहीं करेगा । निरीक्षण के समय फोन का प्रयोग करते मिले , तो प्रधानाचार्य और शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई होगी । शिक्षक कक्षाओं में एक्टिव टीचिंग कराएंगे । कोई भी शिक्षक बैठकर पठन – पाठन न कराएं । कक्षा नौ से 12 तक प्रवेश के लिए कार्रवाई समय से पूरी करेंगे और पोर्टल पर विवरण अपलोड करेंगे । कोई भी प्रधानाचार्य अंतिम तिथि का इंतजार न करें । जल संचय से संबंधित सूचना व फोटोग्राफ वेबसाइट पर तत्काल अपलोड करें ।


Related Articles

Leave a Reply

Back to top button