स्कूलों में मिशन शक्ति कार्यक्रम अब 14 को ही

लखनऊ, शारदीय नवरात्र के पहले दिन 15 अक्तूबर से महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन के लिए स्कूलों में मिशन शक्ति कार्यक्रम शुरू किया जाना था। इस दिन रविवार का अवकाश होने के कारण अब यह कार्यक्रम एक दिन पहले 14 अक्तूबर से शुरू किया जायेगा। इसके तहत प्रदेश के सभी प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, कम्पोजिट, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय (केजीबीवी) एवं माध्यमिक विद्यालयों में महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन के लिए मिशन शक्ति कार्यक्रम का व्यापक रूप में आयोजन किया जाएगा। इस संबंध में स्कूल शिक्षा महानिदेशक विजय किरन आनन्द की ओर से सभी मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक, मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक, सभी डायट्स प्राचार्य, सभी जिलों के जिला विद्यालय निरीक्षक एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को इस बारे में कार्यक्रम एवं निर्देश भेज दिए गए हैं।

निर्देश में कहा गया है कि विद्यालय में बालिकाओं की नियमित उपस्थिति के लिए प्रत्येक शनिवार उपस्थिति अभियान चलाया जाए। इस अभियान के दौरान ऐसी बालिकाओं को चिन्हित किया जाए, जो विद्यालय में प्रायः अनुपस्थित रहती हैं। उनके अभिभावकों की सूची तैयार कर उनके घरों में सम्पर्क किया जाए और अभिभावकों को जागरूक किया जाए। इसके लिए पॉवर एंजिल को प्रशिक्षित करते हुए उनके नेतृत्व में सघन अभियान आयोजित कराए। बाल अधिकारों, सुरक्षा एवं संरक्षा पर चर्चा के तहत सभी प्रधानाध्यापकों एवं शिक्षकों के माध्यम से छात्र-छात्राओं को बाल अधिकारों, सुरक्षा एवं संरक्षा के संबंध में जानकारी दी जाए। साथ ही बालिकाओं को जीवन कौशल का प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए सेल्फ एस्टीम, अरमान आधारित सत्रों का शनिवार की सभा में नियमित संचालन किया जाए। आईआईटी गांधीनगर तथा खान एकेडमी के सहयोग से डिजिटल माध्यम से बालिकाओं को गणित एवं विज्ञान विषय में दक्ष बनाने के लिए नियमित सत्रों का संचालन कराएं। इसके अलावा घरेलू हिंसा, बच्चों के साथ होने वाली हिंसा, सामाजिक कुरीतियां, लिंग भेद, यौन हिंसा, छेड़छाड़, सेफ टच-अनसेफ टच, हेल्पलाइन नम्बर की जानकारी आदि मुद्दों पर जागरूक करने के लिए रोचक गतिविधियों के माध्यम से जानकारी प्रदान की जाए आदि।


Leave a Reply