मिशन शक्ति फेज-4 विशेष अभियान के तहत खंड शिक्षा अधिकारियों को दिए निर्देश
प्रयागराज | वीरांगनाओं और ख्यातिप्राप्त महिलाओं की गौरव गाथा अब परिषदीय स्कूलों की दीवारों पर सजेंगी । बच्चे स्कूल की दीवार पर लगे इन पेटिंग्स और फ्लेक्स को देख और पढ़कर उनके बारे में जान सकेंगे । साथ ही उनसे प्रेरणा लेकर जीवन में आगे बढ़ने का सबक लेंगे । इस बाबत जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को पत्र लिखकर निर्देश दिया है कि ख्यातिप्राप्त महिलाओं की तस्वीरें और प्रेरक प्रसंग विद्यालय की एक दीवार पर पेंट कराएं या फ्लैक्स बनवाकर लगवाएं ।

खंड शिक्षा अधिकारियों को भेजे पत्र में बीएसए ने लिखा है कि राज्य परियोजना कार्यालय की ओर से मिशन शक्ति फेज – चार विशेष अभियान के तहत विद्यालयों की दीवार ख्यातिप्राप्त महिलाओं को समर्पित करने के लिए निर्देशित किया गया है । इसके तहत ख्याति प्राप्त महिलाओं का विवरण एकत्र कर संकलन भेजा गया है । कहा गया है कि इस संकलन को समस्त विद्यालयों को उपलब्ध कराते हुए निश्चित समय में काम पूरा करने की कार्रवाई सुनिश्चित करें विद्यालय अपनी सुविधा के अनुसार दीवार पर पेंट कराकर अथवा फ्लैक्स भी लगवा सकते हैं ।