मिशन प्रेरणा के तहत मंगलवार को प्रदेश भर में परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों के लिए QUIZ का आयोजन किया गया था। इसका उद्देश्य शिक्षकों के शैक्षणिक कौशल के साथ ही जानकारी वृद्धि करना था। ओवरऑल क्विज में वाराणसी जनपद को 75% से अधिक अंक मिले हैं।
मंगलवार की शाम 5:00 बजे से 1 घंटे का यह ऑनलाइन quiz आयोजित किया गया था.। इसमें जिले के सभी प्राथमिक उच्च प्राथमिक और कम्पोजिट विद्यालयों के शिक्षक अनुदेशक व शिक्षामित्रों को भाग लेना था। 10 प्रश्नों के इस क्विज का पूर्णांक 20 अंक का था।
जिला समन्वयक शिक्षण डॉ भोला विश्वकर्मा ने बताया कि कोई अपने जिले के 8000 में से 5802 शिक्षकों ने भाग लिया वाराणसी के शिक्षकों के प्राप्तांक का औसत 15.11 रहा इस तरह कुल अंक 75% से अधिक रहा।
बीएसए राकेश सिंह ने सभी शिक्षकों को अगली प्रतियोगिता के लिए तैयार रहने और खुद को अपग्रेड करने के निर्देश दिए हैं।