बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा क्रियान्वित की जाने वाली विभिन्न गतिविधियों की समीक्षा बैठक दिनांक 08.07.2022 की कार्यवृत्त

विभागीय उच्चाधिकारियों द्वारा दिये गये निर्देशानुसार दिनाँक 08.07.2022 को जनपद मुख्यालय पर विभाग द्वारा क्रियान्वित की जाने वाली विभिन्न गतिविधियों की समीक्षा हेतु समस्त एस ० आर ० जी ० नोडल ए ० आर ० पी ० एवं प्रत्येक विकास क्षेत्र के नोडल शिक्षकों की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी । जिसमें जिला समन्वयक प्रशिक्षण , समस्त एस ० आर ० जी ० नोडल ए ० आर ० पी ० तथा प्रत्येक विकास क्षेत्र के एक नोडल शिक्षक उपस्थित थे । समस्त ए ० आर ० जी ० ए ० आर ० पी ० एवं नोडल शिक्षको को निर्देशित किया गया।

1.- निपुण लक्ष्य का प्रत्येक के द्वारा अधिक से अधिक प्रचार – प्रसार किया जाये एवं प्रत्येक शिक्षक को निपुण लक्ष्य कठस्थ होने चाहिये एवं निर्धारित समय सीमा के अन्दर इसकी सप्राप्ति सुनिश्चित की जाये ।

2 . शिक्षको की कार्य प्रणाली में बदलाव हेतु निर्देशित किया जाये यह बदलाव शैक्षिक गुणवत्ता , उनके कार्य व्यवहार एवं विद्यालय के वातावरण में प्रदर्शित होना चाहिये ।

3 . ए ० आर ० पी ० सहयोगात्मक पर्यवेक्षण के अर्न्तगत उपस्थिति रजिस्टर पर हस्ताक्षर नहीं करेंगे , न ही निरीक्षण पंजिका पर हस्ताक्षर करेंगे , समस्त खण्ड षिक्षा अधिकारी अपने विकास क्षेत्र के समस्त विद्यालयों में एक सुझाव पंजिका रखवाना सुनिश्चित करेंगे जिसमे एस ० आर ० जी ० एवं ए ० आर ० पी ० अपने सुझाव अंकित करेंगें ।

4 स्कूल रेडीनेस कार्यक्रम की केवल नोडल शिक्षक को ही नहीं समस्त स्टाफ को इसकी जानकारी होनी चाहिये एवं स्कूल रेडीनेस कार्यक्रम के अन्तर्गत बच्चों को कराई जा रही गतिविधि का साक्ष्य विद्यालय में सुरक्षित रखा जाये ।

5 . विकास क्षेत्रों के ऐसे विद्यालय जिनका शैक्षिक एवं परिवेशीय वातावरण उच्च कोटि का है किन्तु किसी कारणवश छुपे हुये है आपका उनको प्रेरित करके अग्रिम पंक्ति के विद्यालय में शामिल कराना है ।

6 सहयोगात्मक पर्यवेक्षण के दौरान इस बात पर अवश्य ध्यान दिया जाये विद्यालय में आधार शिला क्रियान्वयन सदर्षिका का नियमित उपयोग किया जाये ।

7- समस्त शिक्षको एवं छात्रों द्वारा दीक्षा का नियमित उपयोग किया जाये , दीक्षा देखने का समय बढ़ाने के लिये सभी नोडल शिक्षक स्कूल रेडीनेस कार्यक्रम के प्रतिदिन आने वाले वीडियो दीक्षा पर अवश्य देखे ।

8 . राज्य परियोजना कार्यालय द्वारा भेजी जा रही क्विज में छात्रों की शत प्रतिशत प्रतिभागिता सुनिश्चित की जाये ।

9 समस्त एस ० आर ० जी ० राज्य परियोजना कार्यालय से निपुण भारत का कार्यक्रम जारी होते ही तत्काल अधोहस्ताक्षरी कार्यालय से पत्र निर्गत करायें एवं दिशा – निर्देशों के अनुसार क्रियान्वयन सुनिश्चित करे ।

10. सहयोगात्मक पर्यवेक्षण के दौरान समस्त विद्यालय में पुस्तकालय की पुस्तके आवंटन हेतु निर्धारित दिवस ( शनिवार ) पर पुस्तके आवंटित हो यह अवश्य सुनिश्चित कर लें एवं विद्यालय के प्रधानाध्यापक को निर्देषित करें कि छात्र – छात्राओं को पढ़ने हेतु प्रतिदिन भी पुस्तके आवंटित करे जिसे उसी दिन उनसे पढ़ने के उपरान्त वापस ले लिया जाये ।

11. प्राथमिक विद्यालय में गणित किट से सभी छात्र – छात्रायें भली – भांति परिचित हो ।

12 विद्यालय में समय सारणी का नियमित उपयोग सुनिश्चित किया जाये ।

13. विद्यालयों में शैक्षिक गुणवत्ता हेतु समस्त स्टाफ की जिम्मेदारी तय की जाये , विद्यालयों में कक्षा एवं विषय का आवंटन शिक्षको को लिखित रूप से किया जाये जिसका अनुश्रवण समय – समय पर शिक्षक संकुल , ए ० आर ० पी ० एवं एस ० आर ० जी ० द्वारा किया जायें ।


Leave a Reply