Uncategorized

आंगनबाड़ी केंद्रों की खराब स्थिति पर मंत्री ने लगाई फटकार


आंगनबाड़ी केंद्रों की खराब स्थिति पर मंत्री ने लगाई फटकार

प्रयागराज: बाल विकास एवं पुष्टाहार मंत्री स्वाति सिंह ने सोमवार को सर्किट हाउस में प्रयागराज, वाराणसी, आजमगढ़ और मिर्जापुर मंडल के अफसरों के साथ समीक्षा बैठक की। मंत्री ने पहले अफसरों से आंगनबाड़ी केंद्रों के निर्माण के बारे में जानकारी ली तो मंडलों में काम पिछड़ा पाया गया। इसी पर मंत्री के तेवर चढ़ गए और मंडलों से आए कार्यक्रम अधिकारियों को फटकार लगाई। मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार की प्राथमिकता वाले काम में लापरवाही करने पर कार्रवाई के लिए तैयार रहें। अगली बैठक में अगर स्थिति में सुधार ना हुआ तो जिलेवार कार्यवाही की जाएगी सभी मंडलों में महामारी काल में जान गंवाने वाली कुछ आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के परिजनों को अब तक योजनाओं का लाभ नहीं दिया जा सका है।

मंत्री ने कहा अगर सरकार ने सभी का भुगतान समय से कराने के लिए कहा तो फिर कागज बनाने में विलंब क्यों हो रहा है जो भी परेशानी हो अपने जिलाधिकारियों को अवगत कराएं बड़ी समस्या है। तो पत्र भेजे हैं लेकिन निर्देश और व्यवस्था के क्रम में काम करें इसके लिए जरूरी है। कि अक्सर समय-समय पर स्थलीय निरीक्षण करें जिससे वास्तविक हालातों की जानकारी उन्हें हो मंत्री के साथ बैठक में महिला कल्याण विभाग के निदेशक मनोज कुमार राय शामिल थे कार्यक्रम अधिकारियों के साथ हुई बैठक के बाद जिला प्रोवेशन अफसरों की बैठक का नंबर था। बाल सेवा योजना के बारे में जानकारी लेने पर अक्सर बहुत स्पष्ट नहीं बोल सके इस पर सभी डीपीओ को कार्यप्रणाली सुधारने के लिए कहा गया मंत्री ने कहा कि योजनाओं के बारे में लोगों को जागरूक करें जिससे अधिक से अधिक लोगों को योजनाओं का लाभ मिल सके भवनों में साफ-सफाई कराएं और किसी भी दशा में निरीक्षण करें।


Related Articles

Leave a Reply

Back to top button