Site icon बेसिक शिक्षा विभाग समाचार

तैयारी: तयशुदा रिटर्न योजना में हर साल ब्याज बदलेगा


तैयारी: तयशुदा रिटर्न योजना में हर साल ब्याज बदलेगा

एनपीएस की इस नई योजना में न्यूनतम रिटर्न की गारंटी होगी, मई-जून में पेश होगी

नई दिल्ली:-नेशनल पेंशन सिस्टम यानी एनपीएस के तहत प्रस्तावित न्यूनतम तय रिटर्न योजना (मार्स) में निवेशकों की दोहरी सुरक्षा का ध्यान रखा गया है। इसके तहत बाजार में गिरावट आने पर भी निवेशकों को तयशुदा रिटर्न मिलेगा। साथ ही तेजी आने पर होने वाला लाभ भी निवेशकों को मिलेगा। इसके अलावा इसकी ब्याज दर हर साल तय होगी। पीएफआरडीए ने इसकी जानकारी दी है।

पेंशन फंड नियामक पीएफआरडीए एनपीएस के तहत अगले साल मई-जून तक दुनिया की पहली न्यूनतम तय रिटर्न योजना (मार्स) शुरू करेगा। नियामक का कहना है कि इस पर रिटर्न की गारंटी केवल एक साल के लिए तय है और यह हर साल तय होगी। यदि मौजूदा समय में गारंटी पांच फीसदी तय की गई है तो यह एक साल की अवधि के लिए मान्य होगी और उसके बाद इसे ऊपर या नीचे किया जा सकता है।

नियामक का कहना है इसके लिए दस साल की लॉक-इन अवधि यानी 10 साल से पहले योजना में कोई बदलाव नहीं कर सकेंगे और निकासी नहीं कर सकेंगे। इसमें रिटर्न सरकार के 10 वर्षीय बॉन्ड को ध्यान में रखते हुए तय किया जाएगा। मामले से जुड़े सूत्रों का कहना है कि तय रिटर्न योजना में जोखिम को देखते हुए पीएफआरडीए बीमा कंपनियों की तरह फंड प्रबंधन कंपनियों के लिए दिवाला मानदंड पेश करेगा क्योंकि यह पहली बार है जब न्यूनतम तय रिटर्न योजना आ रही है। वर्तमान समय में एनपीएस के तहत योजनाएं किसी भी प्रकार के रिटर्न या लाभ की गारंटी नहीं देती हैं क्योंकि वह बाजार से जुड़ी होती हैं। हालांकि, बाजार से जुड़े जोखिम के बावजूद पिछले 13 साल में एनपीएस में 10 फीसदी से अधिक रिटर्न मिला है।

ऐसे होगा निर्धारण:

पीएफआरडीए का कहना है कि तय रिटर्न सरकार के 10 वर्षीय बॉन्ड से कम होगा। अगर दस साल के बॉन्ड पर रिटर्न 7.5 फीसदी है तो 2.5 फीसदी का अंतर रखते हुए एनपीएस की इस नई योजना में रिटर्न पांच फीसदी हो सकता है।

गिरावट में भी फायदा:

इस गारंटेड योजना में निवेशकों के हितों की सुरक्षा का खास ध्यान रखा गया है। अगर बाजार बेहतर प्रदर्शन करता है और रिटर्न की दर पांच फीसदी से ज्यादा रहती है तो इससे हुआ लाभ निवेशकों को दिया जाएगा। वहीं यदि बाजार खराब प्रदर्शन करता है तो उस स्थिति में निवेशकों को पांच फीसदी तय रिटर्न जरूर मिलेगा।

आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे Whatsapp Group एवं टेलीग्राम से जुड़ सकते है!     https://chat.whatsapp.com/IRUs0CxSY0d7zubM2XU1C9 टेलीग्राम:https://t.me/nipunbharat


Exit mobile version