नून तेल की गणित में सबसे प्रसिद्ध गुरुजी आज का हो गया कल का कहां से आएगा

उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा विभाग के विद्यालयों में नून तेल की गणित में फँसे गुरुजी, आज का हो गया कल का कहां से आएगा यह बड़ा सवाल रहता है। सरकारी काम है मिलेगा इस बात को समझाते समझाते माथा ठनकने लगता है।

प्रधान जी टेटा जाते हैं ऊपर से। कहते है फिर चिंता, आप इतना भी नहीं कर सकते? मंगवा लीजिए,बनने दीजिए भोजन। बच्चे खाएंगे दुआ देंगे। मोटी-मोटी तनख्वाह लेते हैं आप, हमको तो सरकार कहां वेतन दे रही है। जब आएगा पैसा तो ले लीजिएगा।

मिड डे मील का चूल्हा न जला तो जागरूक अभिभावको तमतमाने लगते हैं। सरकार दे रही है गुरु जी खाए जा रहे हैं। शिकायत होते ही अब तुरंत जांच शुरू कर देते है। नौकरी का सवाल है इसलिए गर्दन नपेगी गुरुजी की। नरम चारा जो ठहरे।


Leave a Reply