मिड-डे-मील बनाने की लागत रोजाना प्रति छात्र 72 पैसे तक बढ़ी

लखनऊ । परिषदीय विद्यालयों में प्रधानमंत्री पोषण योजना के तहत बच्चों को दिए जाने वाले मध्याह्न भोजन ( मिड – डे मील ) को तैयार करने की लागत बढ़ा दी गई है । शैक्षिक सत्र 2022-23 के लिए बाल वाटिका व प्राइमरी कक्षाओं में प्रति छात्र 48 पैसे प्रतिदिन बढ़ाई गई है । वहीं उच्च प्राथमिक कक्षाओं में 72 पैसे प्रति छात्र प्रति दिन बढ़ोतरी की गई है । यह बढ़ोतरी एक अक्तूबर से लागू होगी । यह निर्णय शिक्षा मंत्रालय के आदेश के तहत लिया गया है । वर्तमान में बाल वाटिका व प्राथमिक विद्यालयों ( पांचवीं कक्षा तक ) को प्रति छात्र प्रति दिन 4.97 रुपये मिड डे मील तैयार करने के लिए दिए जाते हैं । इसे बढ़ाकर 5.45 रुपये कर दिया गया है । इसी तरह उच्च प्राथमिक विद्यालयों के लिए यह लागत 7.45 रुपये से बढ़ाकर 8.17 रुपये कर दी गई है ।

आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे Whatsapp Group एवं टेलीग्राम से जुड़ सकते है! https://chat.whatsapp.com/HDrKIBhcBhGHeV4GKlgay6 टेलीग्राम:https://t.me/nipunbharat


Leave a Reply