फिर शुरू होगा मेरा विद्यालय मेरी पहचान कार्यक्रम

लखनऊ-मेरा विद्यालय मेरी पहचान कार्यक्रम फिर शुरू होगा। हर जिले से दो प्राइमरी, दो जूनियर और एक कम्पोजिट विद्यालय का चयन होगा। इसकी स्क्रीनिंग के बाद चयनित स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को उत्कृष्टता प्रमाण पत्र दिया जाएगा। स्कूलों की फोटो व विवरण एससीईआरटी की वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा। एससीईआरटी की निदेशक शुभा सिंह ने सोमवार को आदेश जारी कर दिया है।

उन्होंने कहा है कि शिक्षकों द्वारा किए जा रहे उल्लेखनीय कामों का अभिलेखीकरण की जरूरत है और उन्हें अन्य हितधारकों के साथ साझा किया जाएगा। इस कार्यक्रम में प्रदेश के सभी प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापक द्वारा प्रतिभाग किया जा सकता है। इसके लिए प्रधानाध्यापक द्वारा जिला शिक्षा और प्रशिक्षण संस्थान को अपने विद्यालय में नाम ठहराव, सम्प्राप्ति, सामुदायिक सहयोग से आधारभूत सुविधाओं की व्यवस्था, बालिका शिक्षा को प्रोत्साहित करने आदि से संबंधित विवरण अधिकतम 500 शब्दों देना होगा। इसके साथ ही चार फोटो भी होने चाहिए। आठ नवम्बर तक डायट में विवरण जमा कराना है। जिलों से दो-दो प्राइमरी व जूनियर स्कूल के साथ एक कम्पोजिट स्कूल का चयन होगा।

डायट में तीन सदस्यीय समिति बनाई जाएगी और स्कूल के चयन का आधार छात्र संख्या, औसत उपस्थिति, निपुण लक्ष्यों के सापेक्ष छात्रों की सम्प्राप्ति और खेलकूद व सहगामी क्रियाओं में प्रतिभागिता आदि बनाया जाएगा। सूचनाओं की पुष्टि अभिलेखों / स्थलीय निरीक्षण द्वारा करनी होगी। यह प्रतियोगिता सिर्फ प्रधानाध्यापक / प्रभारी प्रधानाध्यापक के लिए ही है। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के माध्यम से प्राप्त प्रविष्टयों का ही राज्य स्तर पर मूल्यांकन किया जायेगा। राज्य स्तर पर स्क्रीनिंग के बाद चयनित स्कूलों के प्रधानाध्यापक /प्रभारी प्रधानाध्यापकों को उत्कृष्टता प्रमाण पत्र दिया जाएगा। साथ ही इसका संकलन तैयार कराकर विभागीय वेबसाइट व अन्य माध्यमों से प्रचारित कराया जाएगा।

आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे Whatsapp Group एवं टेलीग्राम से जुड़ सकते है!     https://chat.whatsapp.com/DGPSOlDwqoYEGOxZh8dlPc  टेलीग्राम:https://t.me/nipunbharat


Leave a Reply