शिक्षित किये जायेंगे मानसिक दिव्यांग बच्चे

ऐसे बच्चे जो मानसिक दिव्यांगता के कारण स्कूलों से दूर हैं , अब उन्हें शिक्षित किया जाएगा । इन बच्चों की तलाश कर डे केयर स्कूलों में प्रवेश दिया जाएगा । उन्हें पढ़ाया जाएगा । दिव्यांगजन कल्याण विभाग ने पहली बार ऐसे बच्चों के सर्वे का काम शुरू कर दिया है । प्रयास है कि जुलाई के पहले हफ्ते में इन बच्चों को प्रवेश दिलाकर शिक्षा से जोड़ा जाए । दिव्यांगजन कल्याण विभाग का ममता आश्रम कौड़िहार में संचालित है । इसमें करीब तीन दर्जन बच्चे रहते हैं । यहां डे केयर स्कूल में उन्हें पढ़ाया जाता है , लेकिन यहां उन्हीं बच्चों को शिक्षा दी जा रही है , जिनके सिर पर माता – पिता का साया नहीं है । इन बच्चों को यहीं हॉस्टल में रखा जाता है और पढ़ाया जाता है । अब इससे इतर ऐसे बच्चों की तलाश की जा रही है जो अपने माता – पिता के साथ रहते हैं । मानसिक दिव्यांगता के कारण इन्हें किसी स्कूल में प्रवेश नहीं मिल पाता ।

केंद्रों से किया जा रहा है संपर्क:

दिव्यांगजन कल्याण विभाग ऐसे केंद्रों से संपर्क कर रहा है , जहां पर इन बच्चों का उपचार होता है । इन बच्चों के बारे में जानकारी इनके अभिभावकों से संपर्क करने के बाद उन्हें प्रवेश दिया जाएगा ।

पढ़ाने के लिए आते हैं विशेषज्ञ:

ममता डे केयर स्कूल में बच्चों को पढ़ाने के लिए विशेष प्रकार के शिक्षक आते हैं । इनका अनुभव इन बच्चों को पढ़ाने का है और लगातार इनके साथ संपर्क करते हैं ।

शहर के हुए तो चलाई जाएगी बस:

सर्वे में अगर अधिकांश बच्चे शहर के हुए तो उन्हें बस लगाकर स्कूल तक पहुंचाने की सुविधा दी जाएगी । अगर बच्चे दूर के हुए तो एक निश्चित स्थान तक पहुंचाने के लिए माता – पिता से कहा जाएगा । इसके बाद विभाग की बस से उन्हें स्कूल तक पहुंचाया जाएगा ।


Leave a Reply