उत्तर प्रदेश में हिंदी में मेडिकल शिक्षा कहीं भी ले सकेंगे

लखनऊ:- हिंदी पट्टी के उन छात्रों के लिए अच्छी खबर है जो मेडिकल की पढ़ाई करना चाहते हैं। मध्य प्रदेश के बाद यूपी ने मेडिकल व नर्सिंग की शिक्षा हिंदी में देने की पहल कर दी है। मेरठ के लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज से इसकी शुरुआत हुई है। वहां एमबीबीएस प्रथम वर्ष के छात्रों के लिए हिंदी में एक घंटे की अतिरिक्त क्लास शुरू की गई है। कॉलेज ने महानिदेशक चिकित्सा शिक्षा से पूरे प्रदेश के मेडिकल छात्रों को जूम के जरिए हिंदी में पढ़ाने की अनुमति मांगी है। स्वीकृति मिलते ही प्रदेश के एमबीबीएस के सभी छात्र हिंदी में पढ़ने लगेंगे।

मेडिकल क्षेत्र में करियर बनाने के इच्छुक यूपी के गांवों से आने वाले छात्रों की राह अब अंग्रेजी नहीं रोकेगी। प्रदेश में अब छात्र हिंदी में एमबीबीएस की पढ़ाई कर सकेंगे। विभिन्न विषयों की किताबें भी हिंदी में लिखवाई जा रही हैं। कुछ किताबें लिखी भी जा चुकी हैं, जिसमें एक मेरठ मेडिकल कॉलेज के प्रोफेसर ने लिखी है। हिंदी में पाठ्यक्रम को लेकर चिकित्सा शिक्षा विभाग ने पूर्व में प्रोफेसर एनसी प्रजापति के नेतृत्व में तीन सदस्यीय कमेटी भी बनाई थी। कमेटी ने प्रथम वर्ष में मध्य प्रदेश में प्रयोग होने वाली किताबों के प्रयोग का सुझाव दिया था। इधर, मेरठ के लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज में काम शुरू हो चुका है। कॉलेज प्राचार्य प्रोफेसर आरसी गुप्ता बताते हैं कि 15 अगस्त को हमने हिंदी में पहला मेडिकल जर्नल पुनर्नवा प्रकाशित किया। प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा, आलोक कुमार ने कहा कि यूपी में मेडिकल और नर्सिंग की पढ़ाई हिंदी में कराने की शुरुआत कर दी गई है। मेरठ मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस के छात्रों के लिए अतिरिक्त क्लास शुरू की गई है। प्रभावी साबित हो रही हिन्दी माध्यम से पढ़ाई हिंदी माध्यम काफी प्रभावी साबित हो रहा है। शिक्षकों के लिए भी छात्रों को समझाना अब काफी सुविधाजनक है। मेडिकल कालेज के शिक्षक बताते हैं कि ऐसे छात्र जिन्हें पहले किसी भी विषय को समझने में काफी वक्त लगता था। कई बार अपनी झिझक के चलते वह कक्षा में सवाल पूछने से बचते थे। उनमें अब प्रभावी ढंग से बदलाव देखने को मिल रहा है। पढ़ने और पढ़ाने वाले दोनों पर ही इस प्रयोग का काफी सकारात्मक असर देखा जा रहा है। शिक्षक बताते हैं कि इस प्रयोग से छात्रों की गुणवत्ता बढ़ेगी तथा स्वयं की अभिव्यक्ति की भाव विकसित होगा।

मेरठ नजीर बना आसान हुई मेडिकल की पढ़ाई

मेरठ:-लाला लाजपत राय स्मारक मेडिकल कॉलेज में हिन्दी दिवस 14 सितंबर से शुरू हुई हिंदी माध्यम से मेडिकल की पढ़ाई छात्रों को रास आ रही है। इससे पढ़ना-लिखना छात्रों के लिए जहां काफी आसान हो गया है। वहीं सुविधा और सहूलियत में भी इजाफा हो रहा है। मेडिकल कॉलेज संकाय का कहना है कि छात्रों में पढ़ाई का स्तर सुधर रहा है। पढ़ाई के दौरान वे मेडिकल छात्रों को जानकारी तो हिन्दी में देते हैं, लेकिन चिकित्सा संबंधी तकनीकी भाषा के लिए हिंग्लिश का प्रयोग करते हैं ताकि समझाने में आसानी हो। सरकार की इस पहल से सैकड़ों छात्रों को फायदा मिल रहा है।

“हिंदी माध्यम होने से पढ़ाई का स्तर सुधर रहा है। छात्रों का आत्मविश्वास भी बढ़ा हुआ है। जिन छात्रों को पहले समझने में समस्या होती थी। उनके लिए हिंदी माध्यम से पढ़ाई सरल हो गई है।”-डॉ अरविंद कुमार, प्रो. मेडिसिन विभाग

आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे Whatsapp Group एवं टेलीग्राम से जुड़ सकते है!     https://chat.whatsapp.com/IRUs0CxSY0d7zubM2XU1C9 टेलीग्राम:https://t.me/nipunbharat


Leave a Reply