विधानसभा चुनाव-2022

मतदान कर्मियों को भोजन बनाएंगे परिषदीय विद्यालय के रसोइये, कर्मिकों को भोजन,नाश्ता और चाय के चुकाने होंगे ₹180, यह होगा मीनू


बलिया:-विधानसभा चुनाव 2022 में लगाए गए मतदान कर्मियों के लिए परिषदीय विद्यालयों के रसोइए भोजन बनाएंगे। इसके लिए मतदान कर्मी को दो समय के भोजन नाश्ता और चाय के लिए ₹180 चुकाने होंगे। जिले में विधानसभा चुनाव के लिए छठ में चरण में 3 मार्च 2022 को वोट डाले जाएंगे।

मतदान कराने के लिए पोलिंग पार्टियां एक दिन पहले यानी 2 मार्च को मतदान केंद्रों पर पहुंच जाएंगे। चुनाव आयोग के निर्देशानुसार कोई भी मतदान कर्मी किसी भी पार्टी या किसी भी व्यक्ति आदि के यहां भोजन नहीं कर सकेगा। मतदान कर्मियों के भोजन और नाश्ते की समस्या से निपटने के लिए परिषदीय विद्यालयों में तैनात रसोइयों का सहारा लिया जाएगा। इसके लिए मतदान कर्मी रसोइयों को नगद भुगतान करेंगे।

₹15 में चाय और बिस्कुट

पोलिंग पार्टियों के मतदान केंद्र पहुंचने पर ₹15 में चाय और बिस्कुट मिलेंगे। 2 मार्च की रात को भोजन मिलेगा जिसके लिए प्रत्येक मतदान कर्मी को ₹50 देने होंगे 3 मार्च की सुबह 6:00 बजे चाय मिलेगी। इसके लिए ₹10 देने होंगे सुबह 8:00 बजे नाश्ता मिलेगा जिसके लिए मतदान कर्मी को ₹30 देने होंगे। दोपहर को 1:00 बजे भोजन दिया जाएगा जिसके लिए ₹50 खर्च करने होंगे। शाम 3:00 बजे चाय मिलेगी जिसके लिए ₹10 खर्च करने होंगे शाम 5:00 बजे बिस्कुट और चाय मिलेगी जिसके लिए ₹15 खर्च करने होंगे।

भोजन और नाश्ते का यह है मीनू

2 मार्च को रात को भोजन में रोटी या पूड़ी, दाल, चावल, आलू,मटर और टमाटर की सब्जी व सलाद।

3 मार्च को नाश्ते में चाय पूड़ी और आलू मटर की सब्जी।

3 मार्च को दोपहर खाने में रोटी, चावल, दाल,आलू, टमाटर और मटर की सब्जी व सलाद

3 मार्च को शाम को 5:00 बजे बिस्कुट और चाय।


मतदान कर्मियों को उनके निजी व्यय और मांग पर परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत रसोइयों द्वारा निर्धारित मीनू के अनुसार मतदान कर्मियों को भोजन और नाश्ता मुहैया कराया जाएगा इसके लिए मतदान कर्मियों को रसोइयों को नगद भुगतान करना होगा।-शिवनारायण सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी


Related Articles

Leave a Reply

Back to top button