आज बारिश के आसार, सुहाने मौसम से होगी मार्च की शुरुआत


आज बारिश के आसार, सुहाने मौसम से होगी मार्च की शुरुआत30 से 40 किमी की रफ्तार से हवा चलने का अनुमान

30 से 40 किमी की रफ्तार से हवा चलने का अनुमान

आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे Whatsapp Group एवं टेलीग्राम से जुड़ सकते है!    
https://chat.whatsapp.com/HDrKIBhcBhGHeV4GKlgay6 टेलीग्राम:https://t.me/nipunbharat Whatsapp Channel Linkhttps://whatsapp.com/channel/0029Vag42TF3rZZgqVMYl12A

लखनऊ। पश्चिमी विक्षोभ के असर से शुक्रवार को प्रदेश में तेज हवा चलने व गरज चमक संग बारिश के आसार हैं। मौसम का मिजाज बदलने से तात्कालिक तौर पर तापमान में तीन से चार डिग्री तक की गिरावट होने का अनुमान है।

मौसम विभाग ने पश्चिमी यूपी के सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ समेत 11 जिलों में ओले गिरने की चेतावनी जारी की है। कुल मिलाकर मार्च की शुरुआत सुहाने मौसम से होने वाली है। मौसम विभाग के मुताबिक शुक्रवार को गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, सीतापुर समेत अन्य तराई वाले क्षेत्रों में 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलेगी।

पश्चिमी यूपी के सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, गाजियाबाद समेत पश्चिम के 11 जिलों में ओले गिरने की आशंका है। मौसम विभाग ने शनिवार को भी प्रदेश के 35 से ज्यादा जिलों में वज्रपात की चेतावनी जारी की है। वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के असर से पश्चिमी यूपी और पूर्वी तराई वाले इलाकों में हवाओं संग बारिश के संकेत हैं। रविवार से तेज पछुआ हवा चलेगी। ब्यूरो


Exit mobile version