आउट आफ स्कूल बच्चों का चिह्नीकरण व नामांकन 16 से
लखनऊ : स्कूल न आने वाले पांच से 14 वर्ष तक के बच्चों को विद्यालय लाने की तैयारी है । ऐसे बच्चों का चिह्नीकरण करके | उनकी आयु के हिसाब से कक्षाओं | में प्रवेश दिलाना है । ऐसे बच्चों को विशेष प्रशिक्षण दिलाने की भी व्यवस्था होगी । इसके लिए 16 जुलाई से अभियान शुरू होना है ।
समग्र शिक्षा के राज्य परियोजना निदेशक विजय किरन आनंद ने जिलाधिकारियों को निर्देश दिया है कि इन बच्चों के लिए शारदा स्कूल हर दिन आएं अभियान शुरू करना है । इसमें दो तरह के बच्चों का नामांकन होना है जो कभी स्कूल न आएं हों और जिनका | नामांकन पहले हुआ था लेकिन | किन्हीं कारण से शिक्षा पूरी किए बिना स्कूल छोड़कर चले गए । बच्चों का चिन्हांकन व नामांकन कराने के लिए प्रधानाध्यापक , अध्यापक , शिक्षामित्र , अनुदेशक व बीटीसी प्रशिक्षु घर – घर जाएंगे । हाउस होल्ड सर्वे दो चरणों में चलेगा । पहले चरण 16 जुलाई से 31 अगस्त तक व दूसरा चरण एक से 30 नवंबर तक चलेगा ।