बेसिक शिक्षकों की पदोन्नति हेतु मानव सम्पदा पोर्टल Update: समस्त BSA/ BEO/ EMIS/ DCMIS, BRC operator ध्यान दें!

Very important for upcoming promotion

1️⃣मानव संपदा पोर्टल समस्त कैडर के शिक्षकों के संबंध में सब्जेक्ट मैपिंग की कार्यवाही दिनांक 25 जनवरी 2023 तक प्रत्येक दशा में पूर्ण की जानी है।

2️⃣पूर्व में AT PS कैडर के शिक्षकों का सब्जेक्ट मैपिंग पोर्टल पर नहीं किया गया था उनका भी किया जाना है क्योंकि प्रमोशन की कार्यवाही प्रारंभ की जानी है।

3️⃣जनपद के किन शिक्षकों की सब्जेक्ट मैपिंग हो चुकी है, इसकी रिपोर्ट ब्लॉक स्तर पर ऑफिस एडमिन लॉगइन आईडी से निम्नवत देखी/डाउनलोड की जा सकती है
रिपोर्ट सेक्शन>एम्पलाई डाटा रिपोर्ट>पोस्टिंग लिस्ट ऑफ एक्टिव एम्पलाई के अंतर्गत कैडर सिलेक्ट करते हुए कैडरवार रिपोर्ट डाउनलोड की जा सकती है।

पूर्व से मैप किए हुए विषय के त्रुटि रहित होने संबंधी पुष्टि भी संबंधित शिक्षकों के माध्यम से करा लें।

AT/PS की कैडर मैपिंग की आवश्यकता इसलिए पड़ रहीं है क्योंकि इनका प्रमोशन जिस UPS विद्यालय में होगा वहां पर किस विषय के सहायक शिक्षक की आवश्यकता है अथवा नहीं यह निर्धारण करने के लिए।

Subject mapping के मार्गदर्शी सिद्धांत इस तरह है

1️⃣ यदि कोई साइंस ग्रेजुएट है तो वह साइंस मैथ का टीचर होगा।
2️⃣यदि ग्रेजुएशन में किसी का विषय हिंदी/संस्कृत/उर्दू या अंग्रेजी रहा हो तो वह लैंग्वेज का टीचर होगा.
3️⃣इसके अतिरिक्त अन्य ग्रेजुएशन सोशल साइंस के टीचर होंगे।

Rohit Tripathi
Addl project director SSA.

आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे Whatsapp Group एवं टेलीग्राम से जुड़ सकते है!     https://chat.whatsapp.com/IRUs0CxSY0d7zubM2XU1C9 टेलीग्राम:https://t.me/nipunbharat


Leave a Reply