मानव सम्पदा पोर्टल तकनीकी समस्या स्पेशल
सभी सम्मानित शिक्षक साथियों को मेरा नमस्कार🙏🙏🙏
साथियों, कभी-कभी मानव संपदा पोर्टल पर लॉगिन करने के लिए जब वेबसाइट सर्च करते हैं तो इस तरह का पेज बन कर आ जाता है जिसमें लिखा होता है-
“Your connection is not private “
बार-बार प्रयास करने पर भी यही लिख कर आता है तो ऐसे में हमें निम्नलिखित स्टेप का अनुकरण करना चाहिए..👇
👉 STEP 1- पेज पर सबसे नीचे लिखे ADVANCE पर क्लिक करें।
👉 STEP-2 अब जो पेज ओपन होकर आएगा उसमें। सबसे नीचे लिखा होगा..👇
“Proceed to ehrms.upsdc.gov.in (unsafe)”
अब आप इस proceed पर क्लिक करें ,क्लिक करने पर मानव सम्पदा पोर्टल की main वेबसाइट ओपन हो जाएगी।
आपकी समस्या solve…😊