Site icon बेसिक शिक्षा विभाग समाचार

मानव संपदा पोर्टल की खराबी से उपजा विवाद, अवकाश पर होने के बावजूद भी अफसर दिखा रहे अनुपस्थित


मानव संपदा पोर्टल की खराबी से उपजा विवाद, अवकाश पर होने के बावजूद भी अफसर दिखा रहे अनुपस्थित

गोण्डा:- मानव संपदा पोर्टल में आई तकनीकी खराबी की वजह से बेसिक शिक्षा विभाग के अफसरों व शिक्षकों के बीच विवाद की नौबत बन आई है। दिसम्बर महीने में बचे हुए कैजुअल लीव को उपयोग में लाकर अपने अत्यन्त जरूरी कार्यों में लगाने के बीच पोर्टल में आई ये खराबी शिक्षकों पर भारी पड़ रही है। शिक्षकों के अवकाश पर होने के बावजूद भी अफसर उन्हें अनुपस्थित दिखा रहे हैं।

हुआ यह है कि शिक्षकों ने अवकाश के लिए आवेदन किए तो पोर्टल ने उसे स्वीकार ही नहीं किया। ऐसे में उनके पास आफलाइन यानी लिखित पत्र देकर अवकाश लेने के सिवा कोई भी रास्ता बाकी नहीं बचा।

इस बीच खण्ड शिक्षा अधिकारियों और जिला समन्वयकों ने स्कूलों का जाएजा लिया तो अवकाश पर गए शिक्षकों को अनुपस्थित बनाना शुरू कर दिया। हलधरमऊ के बरइनपुरवा प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापिका नीतू रघुवंशी ने अपने किसी अत्यन्त जरूरी कार्य के चलते 27 दिसम्बर को अवकाश ले रखा था। मगर जिला समन्वयक विनोद जायसवाल और हरगोविंद यादव गए। वहीं के एक शिक्षक को एक जिला समन्वक ने अपने पोर्टल पर अनुपस्थित कर दिया। बीएसए अखिलेश प्रताप सिंह ने बताया कि पोर्टल में आई खराबी के बारे में विभाग को जानकारी है। उच्च अफसरों को सूचित किया गया है।

आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे Whatsapp Group एवं टेलीग्राम से जुड़ सकते है!     https://chat.whatsapp.com/IRUs0CxSY0d7zubM2XU1C9 टेलीग्राम:https://t.me/nipunbharat


Exit mobile version