शिक्षकों व प्रधानाचार्यों के सभी प्रकार के अवकाश पोर्टल के माध्यम से आनलाइन स्वीकृत होंगे

लखनऊ:-: माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों एवं प्रधानाध्यापकों के सभी प्रकार के अवकाश अब मानव सम्पदा पोर्टल के माध्यम से ही ऑनलाइन स्वीकृत किए जाएंगे। इस सम्बन्ध में विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार की ओर से सोमवार को आदेश जारी कर दिए गए। साथ ही अवकाश स्वीकृति की वर्तमान व्यवस्था में संशोधित कर नए सिरे इसकी व्यवस्था की जा रही है, जिससे अवकाश सम्बन्धी प्रकरणों को त्वरित निस्तारण हो सके।

इसके तहत अवकाश स्वीकृत के लिए सक्षम अधिकारी की श्रेणी में भी बदलाव किया गया है यथा आकस्मिक अवकाश प्रधानाध्यपक स्तर से ही निपटाए जा सकेंगे जबकि 30 दिन तक के चिकित्सा अवकाश उपार्जित अवकाश, बाल्य देखभाल अवकाश, असाधारण अवकाश आदि के लिए अब जिला विद्यालय निरीक्षक स्तर से निस्तारण किए जाएंगे। इसी प्रकार से शिक्षकों व प्रधानाचार्यों के 10 सेवाओं मसलन पेंशन, जीपीएफ, चिकित्सा अवकाश, चिकित्सा प्रतिपूर्ति आदि के मामले के निस्तारण की समय सीमा भी तय कर दी गई है। तय समय सीमा के अतिक्रमण की दशा में जिम्मेदारों के खिलाफ कार्यवाही के भी निर्देश दिए गए हैं।


Leave a Reply