अवकाश हेतु मानव सम्पदा में Login करे।

Download करे अवकाश तालिका 2021

1- Reporting Officer– लीव लेने के लिए सबसे पहले रिपोर्टिंग ऑफिसर को सेव कर लेंगे(अगर सेव नही है तब),…

सभी प्रधानाध्यापक/इंचार्ज प्रधानाध्यापक Reporting ऑफिसर अपने BEO को तथा समस्त सहायक अध्यापक/शिक्षामित्र/अनुदेशको/अनुचर अपने प्रधानाध्यापक/इंचार्ज प्रधानाध्यापक को Reporting Officer के रूप मे save कर ले।

2- Leave Type– हमे जिस भी प्रकार का अवकाश लेना है हम वही सेलेक्ट कर लेंगे। Ex. Causual Leave, CCL, मेडिकल Etc

3- From Date– हमे जिस date से अवकाश लेना है उस date को सेलेक्ट कर लेंगे।

4- To Date– जिस date तक तक अवकाश लेना हो उस date को सेलेक्ट कर लेंगे।

5- No. Of days – जितने दिन का अवकाश लेना है, उतने दिन की संख्या अपने आप लिख जाएगा।( date select करने पर)

6- Prefix– अवकाश लेने के दिन के 1 दिन पहले क्या अवकाश था यदि था तो एक वह चाहे ऑफिशियल छुट्टी हो या फिर आप ने अवकाश लिया हो और यदि नहीं था तो 0

7- Sufix:- जिस दिन आप अवकाश ले रहे हैं उसके 1 दिन बाद क्या कोई ऑफिशियल अवकाश है या आप अवकाश ले रहे हैं तो दिन के हिसाब से नंबर संख्या लिखें और यदि कोई अवकाश नहीं है तो जीरो रहने दे

8- Ground on which Leave is Applied for– लीव लेने का कारण लिखना होगा।

9- Station Leave required– अगर हम out of station के लिए लीव लेना है तो Yes सेलेक्ट करे, अन्यथा No

10-Addres during Leave (If Station leave required)- अगर out of station के लिए अवकाश लेना तब उस जगह का नाम लिखे।

11- Upload Attachment– अवकाश हेतु प्रार्थना पत्र की image अपलोड करना है।

12- Submit– लीव अप्लाई के लिए submit कर देंगे।

फिर आपकी की लीव ऑनलाइन अप्लाई हो जाएगी, लीव status में जाकर अपनी लीव का स्टेटस देख सकते है कि आपकी लीव, Aprroved हुई कि नही

अवकाश हेतु मानव सम्पदा में Login करे।


Leave a Reply