प्रदेश में माध्यमिक स्कूलों के कायाकल्प की तैयारी

लखनऊ:- प्रदेश के हाईस्कूल से लेकर इंटरमीडिएट तक के राजकीय विद्यालयों के कायाकल्प की कार्ययोजना तैयार की जा रही हैं। अगले वर्ष तक इसका प्रभाव भी दिखने लगेगा। इन विद्यालयों में अब स्मार्ट क्लास से लेकर कंप्यूटर लैब तक उपलब्ध होगी।

स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद ने माध्यमिक शिक्षा का भी प्रभार संभालने के बाद निदेशालय को आगामी वर्षों की कार्ययोजना तैयार करने का निर्देश दिया है। प्रदेश में मौजूदा समय में 2675 राजकीय माध्यमिक विद्यालय हैं। डीजी स्कूल शिक्षा ने प्रत्येक विद्यालय में विज्ञान प्रयोगशाला व न्यूनतम 10 कंप्यूटर्स की लैब स्थापित करने, प्रत्येक विद्यालय में टैबलेट उपलब्ध कराए जाने तथा स्मार्ट क्लास की व्यवस्था कराए जाने के संबंध में कार्ययोजना तैयार करने का निर्देश दिया है। साथ ही दीक्षा पोर्टल पर उपलब्ध शैक्षणिक सामग्री का अध्यापकों एवं छात्र -छात्राओं द्वारा उपयोग कराए जाने के निर्देश दिए हैं। निजी क्षेत्र में खुले विद्यालयों में पढ़ रहे छात्र-छात्राओं के साथ प्रतिस्पर्धा के लिए माध्यमिक विद्यालयों में कंप्यूटर लैब की जरूरत महसूस की जा रही थी।

कस्तूरबा विद्यालयों में खर्च नहीं हुआ बजट

स्कूल शिक्षा ने सभी जिलाधिकारियों को पत्र लिखकर समग्र शिक्षा अभियान के तहत संचालित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों के लिए आवंटित बजट खर्च न हो पाने पर नाराजगी जताई है। पत्र में कहा गया है कि वित्तीय वर्ष के 10 महीने बीत जाने के बाद भी जारी किए गए कुल बजट की 75 प्रतिशत से कम धनराशि खर्च हुई है। उन्होंने जिलाधिकारियों से निर्माण कार्यों, फर्नीचर एवं कंप्यूटरों की आपूर्ति की समीक्षा कर उनका नियमानुसार भुगतान कराकर खर्च की वास्तविक प्रगति से अवगत कराने को कहा है।

आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे Whatsapp Group एवं टेलीग्राम से जुड़ सकते है!     https://chat.whatsapp.com/IRUs0CxSY0d7zubM2XU1C9 टेलीग्राम:https://t.me/nipunbharat


Leave a Reply