Important G.O (महत्वपूर्ण शासनादेश)बेसिक शिक्षा व माध्यमिक शिक्षा विभाग

लखनऊ के एडी बेसिक मुकेश कुमार सिंह सस्पेंड, जानिए डीआईओएस रहते हुए ऐसा क्या किया था


लखनऊ के एडी बेसिक मुकेश कुमार सिंह सस्पेंड, जानिए डीआईओएस रहते हुए ऐसा क्या किया था

लखनऊ:- सेंटीनियल विवाद में लखनऊ के पूर्व डीआईओएस और लखनऊ के वर्तमान एडी बेसिक डॉ. मुकेश कुमार सिंह को निलंबित कर दिया गया है। उन पर लखनऊ में डीआईओएस के पद पर रहते हुए दायित्व के प्रति लापरवाही व शिथिलता बरतने का आरोप है। डाॅ. मुकेश वर्तमान में लखनऊ मंडल में एडी बेसिक के पद पर तैनात हैं। अपर मुख्य सचिव माध्यामिक शिक्षा उत्तर प्रदेश आराधना शुक्ला ने लखनऊ के मंडलायुक्त की रिपोर्ट पर कार्रवाई करते हुए उन्हें निलम्बित किया है। उन पर आरोप है कि लखनऊ के डीआईओएस रहते हुए उन्होंने लखनऊ क्रिश्चियन कॉलेज सोसायटी की फर्जी रूप से प्रबंधक बनी अणिमा रिसाल सिंह के मामले को मंडलीय समिति को नहीं भेजा और इसे सीधे निदेशालय से मार्गदर्शन प्राप्त करने के लिए प्रेषित कर दिया गया। जबकि उन्हें डिप्टी रजिस्ट्रार फर्म्स, सोसाइटीज़ एंड चिटफण्ड से स्थिति स्पष्ट करते हुए अपने स्तर से निर्णय लेना था लेकिन उन्हेांने इसे निदेशालय को प्रेषित कर दिया।  इसमें उन्होंने कोई सजगता नहीं बरती जिस वजह से फर्जी समिति बनाकर स्कूल में कब्जा करने का प्रयास किया गया। इस मामले में इससे पहले लखनऊ के बीएसए विजय प्रताप सिंह, पूर्व एडी बेसिक पीएन सिंह को पहले ही निलम्बित किया जा चुका है।  

यह था मामला-

कैसरबाग बस अड्डे के पास गोलागंज स्थित 139 साल पुराने सेंटीनियल इंटर कालेज पर कब्जा कर ताला लगाते हुए मैथाडिस्ट चर्च स्कूल नाम से नया स्कूल शुरू कर दिया गया। जांच में सामने आया था कि लालबाग गर्ल्स कालेज की सेवानिवृत्त प्राचार्य अणिमा रिसाल सिंह समेत अन्य लोगों ने स्कूल भवन व खेल के मैदान पर अवैध कब्जा कर लिया। वहीं स्कूल की मान्यता को लेकर भी विवाद हुआ था।  


Related Articles

Leave a Reply

Back to top button