लखनऊ

योगी सरकार की कैबिनेट बैठक खत्म हुई।

कैबिनेट की बैठक में कई प्रस्तावों को मिली मंजूरी।

योगी कैबिनेट की बैठक के बाद प्रेस ब्रीफिंग।

लैब टेक्नीशियन पद पर 25 % लोगों को प्रमोशन

पर्यटन विभाग के 4 बड़े प्रस्ताव पास हुए

आगरा , मथुरा और प्रयागराज में हेलीपोर्ट बनाए जाएंगे।

लखनऊ में NCDC दिल्ली की शाखा स्थापित होगी ।

गोपन विभाग में ACS पद स्थापना को अनुमोदन किया ।

इंसास राइफल खरीद को कैबिनेट से मंजूरी मिली ।

लखनऊ में रमाबाई स्थल पर हेलीपोर्ट स्थल बनेगा।

पुखराया – बिंदकी राजमार्ग का चौड़ीकरण किया जाएगा।

42 किमी रोड 1136.45 करोड़ की लागत से बनेगी

60 साल से ऊपर महिलाओं को बस में फ्री यात्रा का प्रस्ताव।

पूर्वांचल एक्सप्रेस – वे पर टोल की दरें तय हो सकती हैं।

◆आगरा , मथुरा और प्रयागराज में पर्यटन विकास के के प्रस्ताव।

हेलीकॉप्टर सेवा संचालन PPP मॉडल पर करने का प्रस्ताव


Leave a Reply