ख़बरों की ख़बर

लखनऊ: योगी कैबिनेट की बैठक हुई समाप्त, इन प्रस्तावों को मिली मंजूरी


लखनऊ

योगी सरकार की कैबिनेट बैठक खत्म हुई।

कैबिनेट की बैठक में कई प्रस्तावों को मिली मंजूरी।

योगी कैबिनेट की बैठक के बाद प्रेस ब्रीफिंग।

लैब टेक्नीशियन पद पर 25 % लोगों को प्रमोशन

पर्यटन विभाग के 4 बड़े प्रस्ताव पास हुए

आगरा , मथुरा और प्रयागराज में हेलीपोर्ट बनाए जाएंगे।

लखनऊ में NCDC दिल्ली की शाखा स्थापित होगी ।

गोपन विभाग में ACS पद स्थापना को अनुमोदन किया ।

इंसास राइफल खरीद को कैबिनेट से मंजूरी मिली ।

लखनऊ में रमाबाई स्थल पर हेलीपोर्ट स्थल बनेगा।

पुखराया – बिंदकी राजमार्ग का चौड़ीकरण किया जाएगा।

42 किमी रोड 1136.45 करोड़ की लागत से बनेगी

60 साल से ऊपर महिलाओं को बस में फ्री यात्रा का प्रस्ताव।

पूर्वांचल एक्सप्रेस – वे पर टोल की दरें तय हो सकती हैं।

◆आगरा , मथुरा और प्रयागराज में पर्यटन विकास के के प्रस्ताव।

हेलीकॉप्टर सेवा संचालन PPP मॉडल पर करने का प्रस्ताव


Related Articles

Leave a Reply

Back to top button