MDM // विद्यालय की रसोई में लगा ताला, भूखे ही रहे बच्चे

बेलसर गोंडा:- सरकार भले ही बेसिक शिक्षा विभाग के परिषदीय विद्यालयों की सेहत ठीक करने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रही है।फिर भी आपसी तालमेल न मिल पाने के कारण सरकारी व्यवस्था में सुधार नहीं हो पा रहा है। गुरुवार को पड़ताल में बेलसर के विद्यालयों को हकीकत सामने लाई गई बेलसर के कम्पोजिट विद्यालय पूरे दयाल में खाद्यान्न ना होने के कारण विद्यालय की रसोई घर में चूल्हा नहीं जला।

रसोई घर में ताला लगा होने के कारण यहां के उच्च प्राथमिक विद्यालय के बच्चों को दोपहर का भोजन मिलना बंद हो गया। यहां के उच्च प्राथमिक विद्यालय में 345 छात्र पंजीकृत हैं पंजीकृत छात्रों के सापेक्ष 78 बच्चे उपस्थित रहे। वहीं प्राथमिक विद्यालय में 183 के सापेक्ष 102 छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

प्रधानाध्यापिका तसनीम बानो ने बताया कि राशन न होने के कारण मध्यान भोजन बंद हो गया है। बच्चों को फल दिया गया है। उन्होंने बताया कि रसोईया की तैनाती तो है, लेकिन राशन नही होने से वापस लौट जाती हैं। खंड शिक्षा अधिकारी बेलसर अजय कुमार तिवारी ने बताया कि खाना नही बनाए जाने की सूचना हमारे पास नहीं है। वही प्राथमिक विद्यालय हर्षापुर में बच्चों को भोजन तो मिला लेकिन शिक्षकों की कमी से पढ़ाई प्रभावित है।


Leave a Reply