Site icon बेसिक शिक्षा विभाग समाचार

मिड डे मील की सब्जी में मिली छिपकली, खाना खाते ही बिगड़ी बच्चों की हालत


मिड डे मील की सब्जी में मिली छिपकली, खाना खाते ही बिगड़ी बच्चों की हालत

माह दिसम्बर की निष्ठा FLN 3.0 Module-05 & 06 की लिंक, एक क्लिक में Join करे

निष्ठा FLN (3.0) मॉड्यूल- 05 “UP_विद्या प्रवेश एवं बालवाटिका की समझ” की हल प्रश्नोत्तरी

निष्ठा FLN (3.0) मॉड्यूल- 06 “UP_बुनियादी भाषा और साक्षरता” की हल प्रश्नोत्तरी

घाटमपुर:- कानपुर में भीतर गांव के सरसी गांव के प्राथमिक विद्यालय में में मिड डे मील खाते ही बच्चों की तबियत बिगड़ गई। आनन फानन में 8 बच्चों को एंबुलेंस से chc पहुंचाया गया। तो की हालत गंभीर पाए जाने पर कानपुर रेफर किया गया लेकिन परिजन लेकर नहीं गए। कुछ देर इलाज के बाद दोनों बच्चों के भी हालत सामान हो गई बाकी बच्चों को प्राथमिक इलाज के बाद ठीक होने पर घर भेज दिया गया। स्कूल पहुंची chc की टीम बच्चों के स्वास्थ्य की जांच की।

विद्यालय में सोमवार को दोपहर के भोजन में सोयाबीन की सब्जी और रोटी बच्चों को दी गई। कुल 46 बच्चे स्कूल आए थे। एक बच्चे ने शिक्षक को बताया की सब्जी में छिपकली गिरी हुई है। इसके बाद mdm खाने वाले दूसरे बच्चों ने निचली सिर दर्द की शिकायत शुरू कर दी।

छात्रा ने बताया कि खाने में छिपकली:-

छात्रा गुड़िया ने सबसे पहले सूचना की सब्जी में छिपकली है। खाते ही छात्रा को उल्टी होने लगी उसने शिक्षिका को जानकारी दी। लापरवाही का आलम यह रहा कि बच्ची से कह दिया कि दो सोयाबीन आपस में जुड़ गई हैं इसके बाद उसे सब्जी से निकाल कर फेंकवा दिया। बीएसए ने सभी शिक्षकों से पूछताछ की है।

जल्दबाजी में फेंक दिया खाना:-

स्कूल स्टाफ ने मामले के तूल पकड़ने के बाद जल्दबाजी में पूरा खाना कहीं फेंक दिया। पूछताछ के दौरान स्टाफ ने बताया कि सारा खाना खत्म हो गया था। स्टाफ ने बर्तन भी धुलवा दिए थे। जल्दबाजी में बर्तन ठीक से साफ नहीं किए गए थे।


Exit mobile version