बेसिक शिक्षा व माध्यमिक शिक्षा विभाग

प्राइमरी विद्यालयों में निपुण विद्यार्थियों की तैयार होगी सूची


प्राइमरी विद्यालयों में निपुण विद्यार्थियों की तैयार होगी सूची

छात्रों में पठन-पाठन को लेकर बढ़ेगी प्रतिस्पर्धा की भावना

प्रतापगढ़। परिषदीय स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों में प्रतिस्पर्धा की भावना विकसित करने के उद्देश्य से अब उनके शैक्षिक स्तर का मूल्यांकन किया जाएगा। विशेषज्ञों की टीम स्कूलों में जाकर बच्चों से विषयवार प्रश्न करके उनकी सूची तैयार करेगी। इसके बाद मूल्यांकन की रिपोर्ट तैयार की जाएगी और निपुण आने वाले बच्चों को स्कूल में सम्मानित किया जाएगा।

जिले में 2023 प्राइमरी स्कूल व 722 मिडिल स्कूल हैं। शिक्षासत्र सत्र की शुरूआत से विद्यालयों में | पठन-पाठन को लेकर निपुण भारत अभियान की शुरूआत की गई है। ताकि, बच्चों को सभी विषयों में दक्ष | बनाया जा सके। स्कूलों में बच्चों ने निपुण लक्ष्य को कितना हासिल किया है, अब इसके मूल्यांकन की भूपेंद्र सिंह, बीएसए तैयारी की गई है। मूल्यांकन के लिए टीम तैनात की गई है।

कक्षा एक से पांच के बच्चों को निपुण लक्ष्य एप के माध्यम से मूल्यांकन किया जाएगा। इस प्रक्रिया को गुणवत्तापूर्ण ढंग से क्रियान्वित करने के लिए प्रशिक्षण कराया गया है। खास बात यह है कि कक्षा एक से पांच में अध्ययनरत ऐसे विद्यार्थी, जो अपनी कक्षा के हिंदी व गणित विषयों में दक्ष होंगे, वह निपुण छात्र कहलाएंगे। इन छात्रों की एक सूची बढ़ेगी।

तैयार की जाएगी। एक विद्यालय के 30 बच्चों का मूल्यांकन किया जाएगा। इसमें से 10 बच्चों के शैक्षिक स्तर का आकलन होगा। निपुण विद्यार्थियों को विद्यालय में सम्मान समारोह आयोजित कर उन्हें सम्मानित किया जाएगा। इससे विद्यालय में पठन पाठन का माहौल भी तैयार होगा और उनके बीच प्रतिस्पर्धा की भावना भी बढ़ेगी।

“परिषदीय विद्यालयों में पठन- पाठन का बेहतर माहौल बनाया जा रहा है। बच्चों के भीतर प्रतिस्पर्धा की भावना भी बढ़ रही है। यह प्रयास भी सकारात्मक रहेगा।”- भूपेंद्र सिंह बीएसए

आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे Whatsapp Group एवं टेलीग्राम से जुड़ सकते है!     https://chat.whatsapp.com/IRUs0CxSY0d7zubM2XU1C9 टेलीग्राम:https://t.me/nipunbharat


Related Articles

Leave a Reply

Back to top button