Site icon बेसिक शिक्षा विभाग समाचार

वर्ष 2024 में सरकारी अवकाशों की सूची की तालिका जारी


वर्ष 2024 में सरकारी अवकाशों की सूची की तालिका जारी

Prerna DBT App Download या अपडेट करने के लिए Click करे!   

बिहार में अगले साल सरकारी स्कूलों में होंगी साठ दिन की छुट्टियां, जानें कौन सा अवकाश हुआ बंद

पटना. शिक्षा विभाग ने राज्य के प्रारंभिक, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्कूलों /मकतबों के लिए वर्ष 2024 के लिए अवकाश तालिका जारी कर दी है. अगले साल स्कूलों में 60 दिन के अवकाश घोषित किये गये हैं। सोमवार को इस संदर्भ में अधिसूचना जारी कर दी गयी है. अधिसूचना में साफ कर दिया गया है कि चूंकि नियोजित शिक्षकों को राज्य कर्मी घोषित करने की कार्रवाई प्रक्रियाधीन है, इसलिए यह अवकाश तालिका उन पर भी लागू होगी. शिक्षा विभाग ने माना है कि प्रत्येक साल प्रारंभिक विद्यालयों में कम से कम 220 दिन अध्यापन हो.

अवकाश का नाम- अवकाश की संख्या

Bihar Holiday List

तीस दिन का ग्रीष्मावकाश होगा

अधिसूचना के मुताबिक तीस दिन का ग्रीष्मावकाश होगा. छठ की छुट्टी तीन दिन, दुर्गा पूजा की छुट्टी सप्तमी सहित तीन दिन, ईद उल जोहा बकरीद और ईद की तीन-तीन दिन और होली की दो दिन की छुट्टी निर्धारित की गयी है. जानकारी के मुताबिक राज्य के सभी राजकीय विद्यालयों (अल्पसंख्यक सहित) सभी स्कूल अवकाश तालिका के हिसाब से ही बंद रहेंगे. सरकारी शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान भी इसी अवकाश तालिका का पालन करेंगे. यदि कोई विद्यालय मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र में है और उर्दू विद्यालय की तरह शुक्रवार को भी साप्ताहिक अवकाश घोषित करना चाहते हैं, तो वह जिला पदाधिकारी से अनुमति लेकर ऐसा कर सकते हैं.

आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे Whatsapp Group एवं टेलीग्राम से जुड़ सकते है!    
https://chat.whatsapp.com/HDrKIBhcBhGHeV4GKlgay6 टेलीग्राम:https://t.me/nipunbharat


Exit mobile version