परीक्षा केंद्रों की सूची वेबसाइट पर, 31 तक कर सकेंगे आपत्ति

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने यूपी बोर्ड परीक्षा 2023 के लिए निर्धारित किए गए केंद्रों की सूची वेबसाइट https://upmsp.edu.in पर जारी कर दी है। इन केंद्रों से संबंधित किसी को कोई आपत्ति है तो वह यूपी बोर्ड की ई-मेल पर उसे दर्ज कर सकते हैं। माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव दिव्यकांत शुक्ला ने बताया कि पिछले दिनों परीक्षा केंद्रों का निर्धारण किया गया था। केंद्रों का निर्धारण जिला अधिकारी की अध्यक्षता में गठित कमेटी की संस्तुति के बाद हुआ है। जो केंद्र मानकों को पूरा नहीं करते थे, उनको केंद्र बनाया गया है। इन सभी की सूची वेबसाइट पर उपलब्ध है।

उन्होंने बताया कि जो केंद्र बनाए गए है, वह मानकों को पूरा करते हैं। फिर भी किसी विद्यार्थी, अभिभावक, प्रधानाचार्य या प्रबंधक को कोई आपत्ति है तो वह 31 दिसंबर तक ई-मेल आइडी [email protected] पर आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। इसके बाद मिलने वाली आपत्तियों पर कोई विचार नहीं किया जाएगा। इसके बाद आपत्तियों का निस्तारण कर सात जनवरी तक परीक्षा केंद्रों की अंतिम सूची जारी कर दी जाएगी।

आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे Whatsapp Group एवं टेलीग्राम से जुड़ सकते है!     https://chat.whatsapp.com/IRUs0CxSY0d7zubM2XU1C9 टेलीग्राम:https://t.me/nipunbharat


Leave a Reply