Site icon बेसिक शिक्षा विभाग समाचार

प्राथमिक विद्यालय के शौचालय का लिंटर गिरा, बाल-बाल बचे, टला बड़ा हादसा


प्राथमिक विद्यालय के शौचालय का लिंटर गिरा, बाल-बाल बचे, टला बड़ा हादसा

बिजनौर:- बिजनौर के नजीबाबाद में प्राथमिक विद्यालय लाहककला के शौचालय का अचानक लिंटर गिर गया। छुट्टी होने के कारण विद्यार्थी विद्यालय नहीं आए थे। जिस कारण बड़ा हादसा टल गया। ग्रामीणों ने शिक्षा विभाग और विद्यालय के शिक्षकों पर विद्यार्थियों की सुरक्षा के प्रति लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। नजीबाबाद तहसील क्षेत्र के गांव लाहककला के प्राथमिक विद्यालय के शौचालय का लिंटर गुरुवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे गिर गया। जिस समय शौचालय का लिंटर गिरा तो उसके आसपास कोई भी व्यक्ति और विद्यार्थी मौजूद नहीं था । जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया।

विद्यालय के मुख्य अध्यापक आकिल हैदर का कहना है कि छह वर्ष पूर्व विद्यालय में शौचालय का निर्माण कराया गया था। शौचालय के पीछे गहराई अधिक होने के कारण शौचालय की दीवारों में दरारें आ गईं थी। इसकी सूचना कई बार ग्राम प्रधान और शिक्षा विभाग को दी गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। मुख्य अध्यापक ने बताया कि तेग बहादुर सिंह की जयंती के उपलक्ष्य में बुधवार को एक दिन पूर्व अवकाश घोषित किया गया। जिस कारण विद्यालय में विद्यार्थी नहीं आए। अवकाश रद्द होने की सूचना पर मुख्य अध्यापक के साथ शिक्षक नरेश कुमार व शिक्षिका ममता ही विद्यालय पहुंचे थे।

विद्यालय में 78 विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण करते है, अगर विद्यार्थी विद्यालय आते तो बड़ी अनहोनी घट सकती थी। जिस समय शौचालय का लिंटर गिरा, तो आस-पास ग्रामीण बोनी गुप्ता, अमर सिंह, सुधीर, नसीम अहमद आदि उपस्थित थे, जिनकी सूचना पर ग्राम प्रधान भी मौके पर पहुंच गए। उधर, लाहककला के ग्राम प्रधान राकेश कुमार का कहना है कि मुख्य अध्यापक ने शौचालय की दीवारों में दरारें आने सूचना दी थी, लेकिन प्रधान निधि में धनराशि न होने के कारण मरम्मत कार्य नहीं हो सका।

आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे Whatsapp Group एवं टेलीग्राम से जुड़ सकते है!     https://chat.whatsapp.com/IRUs0CxSY0d7zubM2XU1C9 टेलीग्राम:https://t.me/nipunbharat


Exit mobile version