Good News: 3% DA बढ़ने से लेवल-1 पर ₹20,484 ज्यादा मिलेगी सैलरी, कुल महंगाई भत्ता ₹211,668 होगा, देखें कैलकुलेशन

7th Pay Commission latest news: अभी केंद्रीय कर्मचारियों को 28 फीसदी की दर से महंगाई भत्ते (Dearness allowance pay) का भुगतान हो रहा है. अब जल्द ही इसमें इजाफा हो सकता है।

7th Pay Commission latest news: दिवाली के त्योहार से पहले केंद्रीय कर्मचारियों को बड़ा तोहफा मिल गया है. ठीक दिवाली से पहले केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता (Dearness Allowance) 3 फीसदी बढ़ा दिया गया है. अक्टूबर की सैलरी में इसे क्रेडिट कर दिया जाएगा. कुल 31 फीसदी DA का भुगतान किया जाएगा. इससे केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी (Central Government employees salary) में अच्छा खासा उछाल देखने को मिलेगा. हमने मंथली और एनुअली सैलरी का कैलकुलेशन किया है. हालांकि, ये कोर कैलकुलेशन है. इसमें दूसरे भत्ते जुड़ने पर कैलकुलेशन थोड़ा अलग भी हो सकता है.

3% बढ़कर 31% पहुंचा DA


जुलाई 2021 के महंगाई भत्ते (Dearness allowance news) का ऐलान अक्टूबर में किया गया है. इससे पहले जनवरी 2021 के महंगाई भत्ते का ऐलान जुलाई में किया गया था. कोरोना संक्रमण के चलते साल 2020 में महंगाई भत्ते को फ्रीज किया गया था. इसके बाद जुलाई 2021 में एक साथ 11 फीसदी DA बढ़ाया गया. अब 3 फीसदी और बढ़ा है. इससे 31 फीसदी DA हो गया है. JCM सेक्रेटरी (स्टाफ साइड) शिव गोपाल मिश्रा के मुताबिक, निश्चित तौर पर यह सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी राहत है.

3 फीसदी बढ़ने से कितनी बढ़ेगी सैलरी?


7th Pay Commission मैट्रिक्स के मुताबिक, केंद्रीय कर्मचारियों के लेवल-1 की सैलरी रेंज न्यूनतम 18,000 रुपए से लेकर अधिकतम 56900 रुपए तक है. अगर जून में 3 फीसदी महंगाई भत्ता (DA Hike) बढ़ता है तो कुल DA 31 फीसदी होगा.

31% DA पर कैलकुलेशन

  1. कर्मचारी की बेसिक सैलरी 18,000 रुपए
  2. नया महंगाई भत्ता (31%) 5580 रुपए/महीने
  3. अबतक महंगाई भत्ता (28%) 5040 रुपए/महीने
  4. कितना महंगाई भत्ता बढ़ा 5580-5040 = 540 रुपए/महीने
  5. सालाना सैलरी में इजाफा 540X12= 6480 रुपए

मतलब कर्मचारियों को पिछले महीने की तुलना में अगली सैलरी में 540 रुपए जुड़कर आएंगे. सालाना आधार पर ये अंतर 6480 रुपए होगा.

हाई सैलरी ब्रैकेट में ज्यादा बढ़ेगी सैलरी
लेवल-1 की अधिकतम बेसिक सैलरी 56900 रुपए पर कैलकुलेशन करके देखते हैं.

31% DA पर कैलकुलेशन

  1. कर्मचारी की बेसिक सैलरी 56900 रुपए
  2. नया महंगाई भत्ता (31%) 17639 रुपए/महीने
  3. अबतक महंगाई भत्ता (28%) 15932 रुपए/महीने
  4. कितना महंगाई भत्ता बढ़ा 17639-15932 = 1707 रुपए/महीने
  5. सालाना सैलरी में इजाफा 1707X12= 20484 रुपए

मतलब कर्मचारियों की सैलरी में इस महीने 1707 रुपए ज्यादा आएंगे. सालाना आधार पर यह अंतर 20,484 रुपए होगा.

कैलकुलेशन सिर्फ महंगाई भत्ते, HRA शामिल नहीं
31 फीसदी महंगाई भत्ते (DA 31% Salary Calculation) के हिसाब से 56,900 रुपए की बेसिक सैलरी पर कुल सालाना महंगाई भत्ता 211,668 रुपए होगा. मौजूदा दर 28 फीसदी के मुकाबले यह अंतर सालाना 20,484 रुपए का होगा. हालांकि, फाइनल सैलरी कितनी होगी इसका कैलकुलेशन HRA समेत दूसरे भत्ते जोड़ने के बाद पता चलेगा।


Leave a Reply