आठ लाख रुपये में लेक्चरर ने दी थी आंसर-की

प्रयागराज । लेखपाल भर्ती परीक्षा फर्जीवाड़े में सोरांव में पकड़े गए सॉल्वर गिरोह के सदस्यों ने आठ लाख रुपये में चार सेट की आंसर – की खरीदी थी । यह रकम सरगना विजयकांत पटेल ने नकल माफिया केएल पटेल के गुर्गे संदीप पटेल के जरिए कौशाम्बी स्थित इंटर कॉलेज के लेक्चरर तक भेजवाई थी ।

सूत्रों का कहना है कि विजयकांत ने एसटीएफ को दिए बयान में यह बात बताई है । उसने बताया है कि प्रति सेट दो लाख रुपये की बात तय हुई थी । ऐसे में चार सेट की आंसर – की के लिए कुल आठ लाख रुपये दिए गए । रकम का लेनदेन बहरिया निवासी संदीप निवासी अतनपुर बहरिया के माध्यम से हुआ । इसके बाद संदीप ने ही रकम कौशाम्बी के इंटर कॉलेज के लेक्चरर तक पहुंचाई । एसटीएफ अफसरों का कहना है कि संदीप के पकड़े जाने के बाद कई राज खुलेंगे ।

लेक्चरर का चौथे दिन भी सुराग नहीं:

उधर सॉल्वर गिरोह को आंसर की उपलब्ध कराने वाले लेक्चरर समर सिंह यादव को चौथे दिन भी नहीं पकड़ा जा सका । पुलिस अब तक यह नहीं पता लगा सकी है कि वह किस कॉलेज में तैनात है । समर सिंह किसी सरकारी कॉलेज में तैनात है । ।


Leave a Reply