परिषदीय स्कूल के बच्चों की लर्निंग आउटकम परीक्षा 26 और 27 अप्रैल को

TelegramWhatsappFacebookEmailWordPressInstagram

परिषदीय स्कूल के बच्चों की लर्निंग आउटकम परीक्षा 26 और 27 अप्रैल को

गोरखपुर:- परिषदीय स्कूल सिस्टम को अपग्रेड करने के लिए जिलाधिकारी एक संस्था और सरल एप के माध्यम से अभिनव प्रयोग करने जा रहे हैं। इससे किस कक्षा के बच्चे को कतना ज्ञान है या वह जिस कक्षा में पढ़ रहा है उसे उसके नीचले कक्षा के विषयों की जानकारी है कि नहीं इसके लिए लर्निंग आउटकम परीक्षा आयोजित होगी। यह परीक्षा 26 और 27 अप्रैल को होगी। वहीं कक्षा एक से आठ तक के बच्चों की परीक्षा दो चरणों में होगी। पहले चरण में 26 अप्रैल को कक्षा एक से तीन तक के बच्चों की होगी। दूसरे चरण यानी 27 अप्रैल को कक्षा चार से आठ तक के बच्चों की परीक्षा होगी।जिलाधिकारी विजय किरन आनन्द एवं बेसिक शिक्षाधिकारी रमेन्द्र कुमार सिंह के अनुसार यह परीक्षा ओएमआर शीट पर होगी। प्रश्नपत्र और ओएमआर शीट विद्यालय तक पहुंच चुका है। ऐसे में परीक्षा के दिन शिक्षक एक-एक बच्चों को बुलाकर प्रशनों का उत्तर पूछेंगे और बच्चों द्वारा बताए गये उत्तर को शिक्षक ओएमआर शीट पर भरेंगे। अंत में ओएमआर शीट सरल एप पर डाउनलोड कर दिया जाएगा।

जिसे सरल एप द्वारा स्कैन कर नंबर दिया जाएगा। इस तरह से बच्चों का ऑकलन किया जाएगा। यह प्रयोग बीते सत्र में कक्षा पांच से आठ तक के बच्चों पर किया जा चुक है। जिलाधिकारी ने यह प्रयोग इसलिए शुरु किया है कि दो साल तक कोरोना के कारण स्कूलों के बंद होने से छात्र-छात्राएं पढ़ाई से दूर रहे और वह बीना पढ़े-लिखे आगे की कक्षाओं में चले गये। इससे बच्चों की पीछले कक्षाओं की पढ़ाई छूट गयी। इसके माध्यम से उनका ऑकलन करके उन्हें पीछले कक्षाओं के बारे में पढ़ाया जाएगा।


TelegramWhatsappFacebookEmailWordPressInstagram
FacebookTwitter
Exit mobile version