कैंडल मार्च निकाल रहे शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज, कई चोटिल, 07 को आयी गम्भीर चोटें, सुबह भाजपा कार्यालय पर किया था प्रदर्शन
लखनऊ:- शिक्षक भर्ती में रिक्त 22 हजार पदों को भरे जाने की मांग को लेकर कैंडल मार्च निकाल रहे अभ्यर्थियों पर शनिवार को पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। कैंडल मार्च निकाल रहे शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों पर अचानक हुई लाठीचार्ज से तमाम में भर्ती चोटिल हुए। वहीं कई को हाथ पैर व सिर पर गंभीर चोटें आयी।
अभ्यर्थियों का कहना है कि वह अपनी मांगों को लेकर शांतिपूर्ण ढंग से कैंडल मार्च निकाल रहे थे।पुलिस की बर्बरता से लाठियां बरसाई हैं। इससे पहले सुबह अभ्यर्थियों ने भाजपा कार्यालय पर प्रदर्शन किया था। शनिवार शाम को शिक्षक भर्ती के सभी 1.37 लाख पदों को भरे जाने की मांग को लेकर अभ्यर्थी 1090 चौराहे पर पहुंचे। मोमबत्तियां जलाकर कैंडल मार्च निकालने लगे पुलिस ने उन्हें रोका इधर अभ्यर्थी अपनी मांगों के समर्थन में नारेबाजी करते हुए धीरे-धीरे आगे बढ़ रहे थे। अभ्यर्थियों का आरोप है कि तभी बिना किसी चेतावनी के पुलिस ने लाठियां बरसाना शुरू कर दिया। पुलिस ने महिलाओं तक को नहीं छोड़ा, दौड़ा-दौड़ा कर पीटा अभ्यर्थियों का दावा है कि लाठीचार्ज में तीन दर्जन से अधिक अभ्यर्थियों को चोटें आई हैं। इनमें से विवेक द्विवेदी, अभय श्रीवास्तव, सौरभ, कमर राजा, अरविंद कुमार, मंजू, ज्योति सिंह व रश्मि पोरवाल को गंभीर चोटें आई हैं।
करीब साढे 5 माह से आंदोलन कर रहे हैं:-
भर्ती 37 लाख शिक्षक भर्ती में करीब 22000 पदों को भरे जाने की मांग कर रहे अभ्यर्थी बीते करीब साढे 5 माह से आंदोलनरत हैं। जून माह से अभ्यर्थी निशातगंज स्थित बेसिक शिक्षा निदेशालय पर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। सुनवाई न होने पर अगस्त मध्य से अभ्यर्थियों ने निदेशालय परिसर के पीछे पानी की टंकी पर लगातार धरना दे रहे हैं। शुक्रवार को इन सभी ने निशातगंज पुल पर भीख मांगी थी शनिवार सुबह सभी ने भाजपा प्रदेश कार्यालय के बाहर अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया।