यूपीटीईटी में एनआईओएस D.El.Ed शिक्षकों को मौका मिलने से बड़ी आवेदकों की संख्या अब तक 20 लाख के पार
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के प्राइमरी स्कूलों में शिक्षक बनने के लिए अनिवार्य की गई उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा यूपीटीईटी 2021 में शामिल होने के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की संख्या 20 लाख के पार पहुंच गई है। पिछले साल महामारी संक्रमण के कारण परीक्षा ना होने से इस बार आवेदकों की संख्या में भारी बढ़ोतरी हुई है। इसमें हाईकोर्ट के आदेश पर सम्मिलित किए गए राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान NIOS से डीएलएड करने वाले प्रशिक्षित भी शामिल किए गए हैं। अब तक कुल आवेदन में 8 लाख अभ्यर्थी ऐसे हैं जिन्होंने जूनियर और उच्च प्राथमिक पात्रता परीक्षा दोनों के लिए आवेदन किया है।
महामारी के कारण वर्ष 2020 में शिक्षक पात्रता परीक्षा नहीं कराई गई थी ऐसे में 2021 की शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले आवेदकों की संख्या बड़ी है इसमें आवेदन करने की अंतिम तिथि पूर्व में 25 अक्टूबर निर्धारित थी अंतिम तारीख से पहले इलाहाबाद हाईकोर्ट ने उन अभ्यर्थियों को भी इस पात्रता परीक्षा में आवेदन करने की अनुमति दे दी है। जिन्होंने एनआईओएस से दूरस्थ विधि के माध्यम से डीएलएड किया था। इन अभ्यर्थियों की संख्या करीब डेढ़ लाख है।
NIOS से डीएलएड प्रशिक्षित के आवेदन लेने के लिए कम समय होने के कारण परीक्षा नियामक प्राधिकरण सचिव ने शासन से अनुमति लेकर अंतिम तारीख 1 दिन बढ़ाकर 26 अक्टूबर कर दी थी। आधी रात तक ऑनलाइन आवेदन लेने का समय होने के कारण आवेदको की संख्या में और बढ़ोत्तरी हुई है।