कायाकल्प योजना भी नहीं मिटा पाई विद्यालयों की काई

गौर ब्लॉक के परिषदीय विद्यालयों का हाल अतिरिक्त बजट मिलने के बाद भी जिम्मेदार उदासीन

दीक्षा प्रशिक्षण कोर्स-19, 20 & 21 की Links जारी, Join करे।

बस्ती:- कायाकल्प योजना परिषदीय विद्यालयों की काई नहीं मिटा पा रही है । विद्यालयों को हाईटेक करने की सरकारी मंशा गौर ब्लॉक में परवान चढ़ने से पहले ही दम तोड़ रही है । कायाकल्प योजना में 16 ग्राम पंचायतों ने ही रुचि दिखाई है । शिक्षा क्षेत्र गौर में 204 प्राथमिक विद्यालय व 53 पूर्व माध्यमिक विद्यालय स्थापित है । प्रदेश सरकार परिषदीय विद्यालयों में डिजिटल क्लास , डीलक्स शौचालय , बैठने को डेस्क- बेंच , मिड डे मील हेतु रसोईघर व वाटर सप्लाई आदि की सुविधा मुहैया कराने को कायाकल्प योजना लाई है । मार्च 2023 तक परिषदीय विद्यालयों को आधुनिक सुविधाओं से लैस करना है । लेकिन गौर की 16 ग्राम पंचायतों कायाकल्प योजना में रूचि ली है ।

इन ग्राम पंचायतों द्वारा विद्यालयों पर सामुदायिक शौचालय व बाउंड्रीवाल का कार्य पूर्ण किया है तो ब्लॉक के अधिकतर परिषदीय विद्यालयों पर काई जमी हुई है । जिससे भवन की सूरत बदसूरत हो गई है । 93 विद्यालयों का बाउंड्रीवाल बनाने का लक्ष्य था । सात जगह विवादित होने से कार्य नहीं हुए । बीडीओ गौर केदारनाथ कुशवाहा बताया विद्यालयों के प्रधाना को निर्देशित किया है प्रधान से मिलकर योजना के मुताबिक कार्य पूर्ण करें ।

आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से भी जुड़ सकते हैं।https://chat.whatsapp.com/KTl1XypcJpJJILA7Yu6rYs
टेलीग्राम ग्रुप: https://t.me/nipunbharat


Leave a Reply