Site icon बेसिक शिक्षा विभाग समाचार

तबादला नीति में हटेंगे जूनियर शिक्षक, समायोजन जैसी होगी प्रक्रिया


तबादला नीति में हटेंगे जूनियर शिक्षक, समायोजन जैसी होगी प्रक्रिया

बुलंदशहर:-परिषदीय स्कूलों में स्थानांतरण पॉलिसी का इंतजार कर रहे शिक्षकों के लिए राहत भरी खबर है । अंतरजनपदीय एवं जिले के अंदर शिक्षकों के स्थानांतरण जल्द होने की उम्मीद है । इसी माह दोनों प्रकार की पॉलिसी आने की उम्मीद है , जिले के अंदर होने वाले स्थानांतरण में जूनियर शिक्षकों को हटाकर दूसरे स्कूलों में भेजा जाएगा । हालांकि अभी नीति तैयार हो रही है और इसके आने के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा । बेसिक शिक्षा विभाग के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूलों में शिक्षकों के स्थानांतरण होने हैं । ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान पॉलिसी आने की उम्मीद थी , शासन ने अब अंतरजनपदीय व जिले के अंदर स्थानांतरण की पॉलिसी एक साथ जारी करेगा । बता दें कि जिले से करीब 800 शिक्षक अंतरजनपदीय स्थानांतरण की लाइन में हैं और इतने ही शिक्षक अपना ब्लॉक बदलना चाहते हैं ।

समायोजन जैसी होगी प्रक्रिया-

जिले में जिन शिक्षकों के स्थानांतरण होंगे वह प्रक्रिया समायोजन जैसी होगी । इसमें छात्र एवं शिक्षक अनुपात देखा जाएगा । सबसे पहले जूनियर शिक्षकों को हटाकर ऐसे स्कूलों में भेजा जाएगा जहां बच्चे ज्यादा व शिक्षक कम हैं नए सत्र में छात्र संख्या बढ़ने के बाद अब छात्र एवं शिक्षकों के बीच का समायोजन भी बिगड़ गया है । हाल ही में शासन ने स्कूल वार छात्र संख्या एवं शिक्षकों का अनुपात मांगा है । जूनियर शिक्षक को हटाने की क्या प्रक्रिया होगी खुलासा पॉलिसी आने के बाद ही होगा ।

“समायोजन प्रक्रिया को लेकर शासन में तैयारी चल रही है । दोनों पॉलिसी एक साथ आएंगी । दिशा निर्देश भी प्राप्त नहीं हुए हैं । पॉलिसी आने के बाद कुछ कहा जा सकेगा । इसी माह में स्थानांतरण की पॉलिसी आने की उम्मीद है।” -अखंड प्रताप सिंह , बीएसए


Exit mobile version